- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सड़क पर बदतमीजी के शिकार हुए...
सड़क पर बदतमीजी के शिकार हुए अभिनेता कुणाल खेमू, पुलिस से सोशल मीडिया के जरिए की शिकायत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता कुणाल खेमू के साथ एक कार सवार ने बदतमीजी की। वारदात रविवार सुबह नौ बजे के करीब हुई जब खेमू अपनी अभिनेत्री पत्नी सोहा और बेटी इनाया के साथ जुहू इलाके में नाश्ता करने जा रहे हैं। कुणाल ने आरोपी की गाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए घटनाक्रम की जानकारी दी है और मुंबई पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। कुणाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे अपनी पत्नी बेटी और पड़ोसी और उनके दो छोटे बच्चों के साथ जुहू इलाके में नाश्ते के लिए जा रहे थे। इसी दौरान लापरवाही से गाड़ी चालने वाले एक कार सवार ने पहले टेकओवर की कोशिश करते हुए बार-बार हार्न बजाया। यही नहीं उसने बाद में सामने आकर अपनी गाड़ी में अचानक बीच रास्ते में ब्रेक मार दिया जिससे कुणाल की कार उससे टकराते-टकराते बची। कार ड्राइवर ने अपने साथ उनकी और गाड़ी में बैठे दूसरे लोगों की भी सुरक्षा खतरे में डाल दी। कुणाले के मुताबिक आरोपी ने उनकी गाड़ी में महिलाओं और बच्चों को देखने के बावजूद उनकी ओर गंदे इशारे किए। साथ ही उनके साथ गाली गलौज की। उन्होंने आरोपी की हरकतों की वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो वह अपनी कार में बैठकर भाग गया। कुणाल ने गाड़ी की जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें कार पुदुचेरी की रजिस्टर दिख रही है। कुणाल ने पूरी घटना को घृणित और निराश करने वाला बताया और मुंबई पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की अपील की। सोहा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर घटनाक्रम साझा करते हुए मुंबई पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मुंबई पुलिस ने जवाबी ट्वीट में लिखा कि सांताक्रूज यातायात विभाग को मामले में कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।
Created On :   7 March 2022 5:58 PM IST