- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सोशल डिस्टेंसिंग की नसीहत देने...
सोशल डिस्टेंसिंग की नसीहत देने पहुँचे अभिनेता खुद भीड़ से घिरे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण के संकट से जूझ रहे शहरवासियों से इस जंग को जीतने की अपील करने के िलए कोरोना फाइटर्स बनकर बड़ा फुहारा क्षेत्र में पहुँचे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा व राजपाल यादव खुद ही भीड़ से घिर गये। स्थिति को भाँपकर पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा ने सँभाला और लोगों की भीड़ हटाते हुए उन्हें वहाँ से रवाना किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में धैर्य का परिचय देकर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें।
सूत्रों के अनुसार फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और राजपाल यादव दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम पहुँचे। वहाँ पर एसपी अमित सिंह से मुलाकात की। इस दौरान वहाँ मौजूद स्टाफ कर्मचारियों की भी हौसला अफजाई की। इसके बाद दोनों पुलिस अधिकारियों के साथ शहर भ्रमण पर निकले और लोगों से कोरोना की लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान फुहारा व कमानिया क्षेत्रों में देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और सेल्फी लेने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की नसीहत देने पहुँचे अभिनेता खुद ही भीड़ से घिर गए, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा सँभाला और लोगों की भीड़ हटाते हुए वहाँ से रवाना हुए। सूत्रों के अनुसार दोनों फिल्म अभिनेता प्रशासनिक अनुमति लेकर मुंबई से यहाँ अपने गुरु से मिलने के िलए आए हैं।
Created On :   16 April 2020 3:25 PM IST