जीवित को मृत बताकर पत्नी को दिलाये 2 लाख -ननि कर्मियों का कारनामा , कथित मृतक ने की शिकायत

Acts of 2 lakh-nuns, got the wife dead as the deceased, the alleged deceased complained
जीवित को मृत बताकर पत्नी को दिलाये 2 लाख -ननि कर्मियों का कारनामा , कथित मृतक ने की शिकायत
जीवित को मृत बताकर पत्नी को दिलाये 2 लाख -ननि कर्मियों का कारनामा , कथित मृतक ने की शिकायत

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। वार्ड क्रमांक-25 के निवासी अशोक कुमार को मृत घोषित कर उसके संबल कार्ड के जरिए उसकी पत्नी को 2 लाख रूपये दिलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह कारनामा तब जानकारी में आया जब अशोक कुमार ने अपनी बेटी को स्कूल में दाखिल कराने के लिये मजदूर कार्ड प्रस्तुत करने की कोशिश की। फरियादी अशोक कुमार पटवा ग्राम नंदगांव वार्ड क्रमांक 25 ननि सिंगरौली ने आयुक्त से शिकायत करते हुए ननि कर्मियों के द्वारा किये गये इस कारनामे में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाईकी मांग की है। मामले की जानकारी देते हुए फरियादी ने बताया कि मेरे संबल कार्ड पर मुझे मृत घोषित कर पत्नी सुनीता यादव को मृत्यु सहायता राशि दो लाख रूपये का भुगतान किया गया है। मुझे ननि के द्वारा सम्बल कार्ड जारी किया गया था लेकिन उसकी आवश्यकता नहीं पड़ी। वर्तमान समय में जब मैं अपने सम्बल कार्ड को निकलाया तो पता चला कि उसमें मेरी मृत्यु होना दर्शाया गया है और कार्ड निरस्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं मेरी मृत्यु उपरांत पत्नी को दो लाख रूपये मृत्यु सहायता के रूप में भी दी गयी है। 
मैं जीवित हॅू, कराई जाये जांच
फरियादी का कहना है कि गांव में किसी दूसरे अशोक कुमार यादव की मौत हुई थी। जिसे संबल कार्ड जारी नहीं किया गया था, उसकी मौत के बाद उसकी पत्नी सुनीता यादव को कुछ बिचौलियों के द्वारा मृत्यु सहायता राशि दिलाई गयी थी। लेकिन नाम के साथ जाति का उल्लेख नहीं किया गया था। जिसका फायदा उठाकर ननि कर्मियों ने मुझे मृत घोषित कर दिया है और सहायता राशि निकाल ली गई है। मैं जीवित हूं, मामले की जांच कराई जाय और इस कारनामें में शामिल कर्मचारी और कम्प्यूटर आपरेटर के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। साथ ही मुझे सम्बल कार्ड जारी कराया जाय।
पार्षद ने कराई पड़ताल
जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद लालचंद कुशवाहा ने बताया कि मेरे द्वारा अशोक कुमार पटवा का संबल कार्ड बनवाया गया था। जरूरत पडऩे पर उसका कार्ड निरस्त होने की जानकारी होने पर पड़ताल की गई तो अशोक कुमार को मृत घोषित कर उसकी पत्नी के द्वारा दो लाख रूपये मृत्यु सहायता राशि प्राप्त कर लिये जाने का मामला सामने आया। लेकिन पत्नी का नाम सरिता पटवा के स्थान पर सरिता यादव होने से कार्ड की आईडी में हेरफेर कर दो लाख रूपये निकाले जाने का प्रकरण सामने आया है। जिसकी जांच कराई जायेगी और उसका संबल कार्ड भी बनवाया जायेगा।
 

Created On :   27 Sept 2019 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story