- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर कॉटन मार्केट के आड़तिया विविध...
नागपुर कॉटन मार्केट के आड़तिया विविध स्थानों पर बेच सकेंगे अपना माल
डिजिटल डेस्क, नागपुर ।कॉटन मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता देख मनपा आयुक्त ने अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद कर दिया। सब्जी खरीदने में नागरिकों की असुविधा होती देख प्रत्येक जोन में एक वैकल्पिक बाजार की व्यवस्था की गई। किसानों को सीधे जोन में उपलब्ध कराए गए वैकल्पिक बाजार में माल बिक्री की अनुमति दी गई। वैकल्पिक बाजार व्यवस्था से कॉटन मार्केट के आड़तिया, व्यापारियों का व्यवसाय चौपट हो गया है। आड़तिया एसोसिएशन ने जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे से मिलकर उन्हें व्यवसाय के लिए वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराने की मांग की। उनकी मांग का संज्ञान लेकर शहर में 8 विविध स्थानों पर आड़तिया को व्यवसाय करने की अनुमति दी है। एक जगह 4 से 6 आड़तिया को शर्तों पर मध्यरात्रि 2 से सुबह आठ बजे तक व्यवसाय करने के लिए जगह उपलब्ध कराई गई है।
निश्चित किए गए स्थल
- यशवंत स्टेडियम, धंतोली
- भोला गणेश के पास, ग्रेट नाग रोड
- टायगर गैप मैदान, सदर
- ललित कला मैदान, चंदन नगर
- कलोडे महाविद्यालय परिसर, बेलतरोडी रोड
- एनआईटी मैदान, नरेंद्र नगर
- भगवान नगर पोस्ट ऑफिस मैदान, भगवान नगर
- क्रीड़ा संकूल पार्किंग स्थल, मानकापुर
इन शर्तों का करना होगा पाल
एक आड़तिया ज्यादा से ज्यादा दो वाहन सब्जी खरीदी-बिक्री व्यवहार कर सकेगा। दो वाहन के बीच न्यूनतम 50 फीट का फासला रखना होगा। सब्जी खाली होने पर तत्काल वाहन रवाना करना अनिवार्य है। उपलब्ध स्थल पर केवल थोक खरीदी, बिक्री की जा सकेगी। 18 अप्रैल से आड़तिया के लिए उपलब्ध जगह पर व्यवसाय के लिए अनुमति दी गई है।
Created On :   18 April 2020 10:52 AM IST