अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री सुलेमान ने सागर कमिश्नर एवं कलेक्टर को कोरोना संक्रमण की स्थिति सुधारने पर दी बधाई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री सुलेमान ने सागर कमिश्नर एवं कलेक्टर को कोरोना संक्रमण की स्थिति सुधारने पर दी बधाई

डिजिटल डेस्क, सागर। सागर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर प्रमुख सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सागर संभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सागर कमिश्नर श्री जे के जैन कलेक्टर श्री दीपक सिंह सहित उनकी समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि सागर में जो कोरोना संक्रमण को रोकने का काम किया जा रहा है वह सराहनीय है उन्होंने कहा कि सागर में कोरोना पीड़ित व्यक्ति की पहचान कर उसका ट्रीटमेंट एवं संबंधित का आइसोलेशन कर कोरोना संक्रमण की स्थिति को सुधारने में बहुत बड़ा कार्य कर रही है उन्होंने सागर कमिश्नर को सागर संभाग के 6 जिलों की ट्रिपल सी अर्थात कोरोना केयर सेंटर की स्थिति को और अच्छी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति संभाग के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसका इलाज भी बीएमसी सागर में किया जावे। श्री सुलेमान ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल को संभाग का नोडल अधिकारी बनाते हुए निर्देश दिये कि संभाग के 6 जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की निरंतर मानिटरिंग करते हुए प्रतिदिन कोरोना संक्रमण पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के संबंध में जानकारी लेते हुए मेरे समक्ष प्रस्तुत की जावे उन्होंने गंभीर स्थिति में होने पर सागर बीएमसी में इलाज करने के निर्देश दिए साथ ही निर्देश दिए कि सागर जिले सहित पूरे संभाग में डेथ रेट को और कम किया जाए और रिकवरी रेट को निरंतर बढ़ाया जाने के प्रयास किए जावे । वीडियो कांफ्रेंसिंग में सागर कमिश्नर श्री जे के जैन, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम के कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, मेडिकल कॉलेज के डीन श्री जी एस पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस सागर साहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर मौजूद थे।

Created On :   6 Aug 2020 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story