लेटलतीफी पर अपर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, गांवों में समय पर पहुंचे राशन

Additional collector expressed displeasure over the delay, ration reached the villages on time
लेटलतीफी पर अपर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, गांवों में समय पर पहुंचे राशन
फूड कंट्रोल को दी हिदायत लेटलतीफी पर अपर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, गांवों में समय पर पहुंचे राशन

डिजिटल डेस्क,शहडोल। ग्रामीण क्षेत्रों की राशन दुकानों में समय पर राशन नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके कारण उपभोक्ता परेशान हैं। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया है कि राशन गांव-गांव तक पहुंचाएं। राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। जिस पर जिला आपूर्ति नियंत्रक ने सफाई दी कि गांवों में 3 दिवस के अंदर राशन पहुंच जाएगा। अपर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि डीएम नॉन के साथ मिलकर मूंग जल्द से जल्द स्कूलों को मुहैया कराएं। जिससे विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार वितरित किया जा सके। 

सीएम हेल्पलाइन निराकरण करें-

सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के उपसंचालक को निर्देशित किया कि पशु प्रदाय के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द कराएं। अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी
अधिकारी जिले के नागरिकों से सीएम हेल्पलाइन प्रकरण के संबंध में स्वयं चर्चा कर सीएम हेल्पलाइन प्रकरण संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराएं, तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक लेकर अपनी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के विभागीय ग्रेडिंग में प्रगति लाना सुनिश्चित करें, कोई भी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को अटेंडेंट ना छोड़े। प्रकरणों का निराकरण औचित्यपूर्ण एवं समाधान कारक होना चाहिए।

समय पर मुहैया कराएं खाद-बीज-

बैठक में अपर कलेक्टर ने किसान कल्याण तथा विकास विभाग खरीफ वर्ष-2022 के बुबाई के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि किसानों को समय पर खाद, बीज, उर्वरक इत्यादि समय पर उपलब्ध कराएं, जिससे उन्हें खेती करने में कोई भी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार अपर कलेक्टर ने शिक्षा, मत्स्य, सहकारिता, आयुष, संस्कृति, जल-संसाधन, श्रम, सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिपं हिमांशु चंद्र ने जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा करते हुए छात्रवृत्ति की जानकारी प्राप्त की।
 

Created On :   21 Jun 2022 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story