एमपी पीएससी परीक्षा केंद्रों पर लगाई गई पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था

Adequate security arrangements put in place at MP PSC exam centers
एमपी पीएससी परीक्षा केंद्रों पर लगाई गई पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था
 पन्ना एमपी पीएससी परीक्षा केंद्रों पर लगाई गई पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दिनांक १९ जून २०२२ को एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हुआ। इन सभी परीक्षा केंद्रों और स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पन्ना पुलिस के द्वारा किए गए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी के साथ कई पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। स्वयं पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना ने कोतवाली पन्ना थाना प्रभारी के साथ परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया और पुलिस के साथ परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों से चर्चा कर अभ्यर्थियों की सुविधा का ध्यान रखने एवं आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को आने-जाने में असुविधा ना हो इसके लिए यातायात प्रभारी को भी ड्यूटी लगाने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एडवाइजरी एवं पम्पलेट का भी परीक्षा समाप्ति के उपरांत वितरण किया गया। यातायात पुलिस के द्वारा भी यातायात नियमों के प्रति जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित कराए गए। 

Created On :   20 Jun 2022 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story