रविवार को अधारताल-कटनी मार्ग बंद रहेगा, नाले का हो रहा मिलान कार्य

Adhartaal-Katni road will be closed on Sunday, the work of the drain is being done
रविवार को अधारताल-कटनी मार्ग बंद रहेगा, नाले का हो रहा मिलान कार्य
रविवार को अधारताल-कटनी मार्ग बंद रहेगा, नाले का हो रहा मिलान कार्य

अमखेरा और कटंगी मार्ग से हो सकती है लोगों की आवाजाही
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
रविवार को अधारताल से आगे आवाजाही नहीं हो पाएगी। नाले के मिलान के कारण कटनी मार्ग को सुबह से देर रात तक बंद रखा जाएगा। काम पूरा होने के बाद ही सड़क को खोला जाएगा। सुहागी और महाराजपुर क्षेत्र में हर बारिश के मौसम में पानी भरता है, जिससे सैकड़ों मकानों में रहने वालों को नुकसान उठाना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए नया नाला बनाया गया है और अब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के नाले को भी सड़क क्रॉस कर उस नाले में मिलाया जाएगा, जिसके कारण मुख्य मार्ग को बंद रखने का निर्णय नगर निगम ने लिया है। नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम के जोन क्रमांक 15 सुहागी के अंतर्गत आने वाले महाराजपुर हाउसिंग बोर्ड, सुभाष नगर सुहागी आदि क्षेत्रों में बारिश का पानी भर जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधारताल कटनी मार्ग पर नाला बनाया गया है, जिसे अब सड़क क्रॉस कर दूसरे नाले में मिलाया जाना है। रविवार को सड़क पर ढाई मीटर चौड़ाई, 26 मीटर लम्बाई और 4 मीटर की गहराई का गड््ढा किया जाएगा।  इसमें 1800 एमएम के पाइप डाले जाएँगे। 
मढ़ई और बिलपुरा का पानी बन जाता है मुसीबत 
बताया जाता है कि एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पास से करौंदा नाला महाराजपुर और सुहागी की तरफ निकलता है, जिसमें मढ़ई और बिलपुरा की तरफ से बारिश का पानी तेजी से आता है। इस पानी की वजह से  सुहागी और महाराजपुर में बाढ़ की नौबत आ जाती है। इस समस्या को हमेशा के लिए समाप्त करने निगम द्वारा कच्चे नाले का निर्माण किया गया है। इसके पूरा बन जाने के बाद हजारों लोगों को जलप्लावन से मुक्ति मिल जाएगी। 
 

Created On :   4 Sep 2020 8:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story