आदित्य ठाकरे ने कहा- जल्द जाएगी सीएम की कुर्सी, दिल्ली से चल रहा है मुख्यमंत्री कार्यालय

Aditya Thackeray said - CMs chair will go soon, Chief Ministers office is running from Delhi
आदित्य ठाकरे ने कहा- जल्द जाएगी सीएम की कुर्सी, दिल्ली से चल रहा है मुख्यमंत्री कार्यालय
निशाना आदित्य ठाकरे ने कहा- जल्द जाएगी सीएम की कुर्सी, दिल्ली से चल रहा है मुख्यमंत्री कार्यालय

डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के विधायक आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कार्यालय दिल्ली से चल रहा है। राज्य की कई परियोजनाओं को दूसरे राज्यों में लेकर जा रहे हैं। केवल मुख्यमंत्री कार्यालय अभी तक दूसरे राज्य में नहीं गया है। क्योंकि मुख्यमंत्री कार्यालय दिल्ली से चल रहा है। आदित्य ने दावा किया कि मुख्यमंत्री की कुर्सी ही जाने वाली है। वे जल्द ही अपात्र घोषित होने वाले हैं। 

रविवार को आदित्य ने गोरेगांव में शिवगर्जना अभियान के तहत आयोजितसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा के बीच झगड़ा चल रहा है। भाजपाके लोगों के मन में सवाल है कि उनका सरकार गिराने का फैसला सही है या नहीं, क्योंकि विधान परिषद के चुनाव में भाजपा को हार मिली है। इसलिए राज्य में हुए चुनावी सर्वे में सत्ताधारी दलों की हार सामने नजर आ रही है। आदित्य ने कहा कि विधानसभा की लॉबी में शिंदे गुट के विधायक हमारे विधायकों के पास आकर कहते हैं किउद्धवजी हम लोगों को दोबारा शिवसेना में शामिल करेंगे या नहीं। वे कहते हैं कि आदित्य से कहिए कि वे हमारे निर्वाचन क्षेत्र में आकर हमें गद्दार नहीं बल्कि विश्वासघाती बोलें। आदित्य ने कहा कि गद्दार और विश्वासघाती में क्या फर्क है?शिवसेना को छोड़कर जाने वालों के लिए दरवाजे अब बंद हो चुके हैं। 

ईडी के खिलाफ जेल भरो आंदोलन करेंगे- अंधारे

शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ अदालत में जाने की चेतावनी दी है। पुणे में उन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की ओर से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है।विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है। यदि ईडी के दुरुयोग को नहीं रोका गया तो उसके खिलाफ अदालत में जाएंगे। इसके अलावा ईडी के खिलाफ जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। 

Created On :   13 March 2023 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story