- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए...
तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट, 10 एक्टिव मरीज होम आइसोलेशन में
डिजिटल डेस्क शहडोल। मध्यप्रदेश में भी कोरोना की तीसरी लहर आ जाने संबंधी मुख्यमंत्री के बयान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इंदौर व भोपाल के बाद महाकोशल में भी आमीक्रॉन ने दस्तक दे दी है। जिले में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। हालांकि शहडोल व इससे लगे जिलों में कोरोना के नए वेरिएंट आमीक्रॉन के मरीज अभी नहीं मिले हैं। लेकिन जिस प्रकार से जिले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है उसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। इसके बावजूद मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तीसरी लहर की दस्तक माना जा रहा है। फिलहाल जिले में एक्टिव सभी 10 मरीज जिनमें सामान्य लक्षण हैं, होम आईसोलेशन में हैं। प्रशासन का कहना है कि यदि मरीजों की संख्या बढ़ती है तो जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा। जहां ऑक्सीजन सहित सभी आवश्यक संसाधन जुटा लिए गए हैं।
दोनों स्थानों में हैं सुविधाएं
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि चूंकि अभी तक जो मरीज पाए जा रहे हैं लगभग सभी की ट्रेवल हिस्ट्री सामने आ रही है और सभी में गंभीर लक्ष्ण नहीं पाए जा रहे हैं। इसलिए उन्हें होम आइसोलेशन में रखकर निगरानी की जा रही है। जरूरत पड़ी तो मरीजों को पहले जिला चिकित्सालय में बने कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने बताया कि फिलहाल कोई मरीज भर्ती नहीं है। दो भर्ती थे, जिन्हें सात दिन बाद होम आइसोलेशन भेज दिया गया है। अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 20 बेड तैयार हैं। इसके अलावा 10 बेड का आईसीयू वार्ड का उपयोग भी किया जा सकता है। ऑक्सीजन का एक प्लांट चालू है। लिक्विड वाली यूनिट इसी महीने शुरु हो जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर का कहना है कि कोविड मरीजों की भर्ती के लिए जिला चिकित्सालय के साथ मेडिकल कॉलेज में भी सुविधा बनाई गई है। जहां जगभग सभी बेड ऑक्सीजन सपोर्ट वाले हैं। कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जहां अस्पतालों में संसाधन जुटाए जा रहे हैं वहीं लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन के साथ गाइड लाइन का पालन कराने कलेक्टर के साथ प्रशासनिक अमला सक्रिय हो चुका है। कलेक्टर स्वयं सड़क पर उतरकर लोगों को मॉस्क लगाने पर जोर दे रही हैं। पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। वैक्सीनेशन को गति देने प्रयास किए जा रहे हैं। 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के तक बच्चों का वैक्सीनेशन करने की तैयारी हो चुकी है। पहले दिन 18 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।
एक ही परिवार के 4 सहित 5 नए मरीज मिले
कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार की शाम को आई रिपोर्ट में 5 नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 4 लोग एक ही परिवार के हैं। पांच मरीजों में 4 शहडोल के तथा एक अमलाई की है। शहडोल शहर में एक ही परिवार के मिले 4 मरीज 31 दिसंबर को बिलासपुर से लौटे थे। जिनमें सभी की उम्र 40 से ऊपर है। इसके अलावा अमलाई में जिस महिला में संक्रमण पाया गया है वह कलकत्ता से लौटी थी। उपरोक्त सभी लोगों के सेंपल रेलवे स्टेशन से कलेक्ट किए गए थे। इनके संपर्क में आए लोगों के सेंपल लेकर भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि गंभीर लक्षण नहीं होने के कारण सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। विदित हो कि पिछले 10 दिनों में 10 मरीज सामने आ चुके हैं।
अब तक 10157 हुए पॉजिटिव
कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार हो चुका है। अब तक 10157 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। मौजूदा समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 है। वहीं अब तक 9973 मरीज पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं। जबकि विभागीय आंकड़ों के अनुसार दोनों लहर को मिलाकर 169 की मौतें हो चुकी हैं। आशंका जताई जा रही है कि यदि लोगों ने तीसरी लहर को लेकर गंभीरता नहीं बरती तो स्थिति और बिगड़ सकती है।
इतनों को लग चुकी वैक्सीन
जिले में वैक्सीन का सुरक्षा कवच देने लगातार टीकाकरण कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 7 लाख 44 हजार 775 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 7 लाख 45 हजार 385 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। विभाग की ड्यू लिस्ट में 19 हजार से अधिक लोगों की ड्यू लिस्ट है, जिन्हें टीके लगवाए जा रहे हैं। इसके अलावा नए निर्देशों के परिपालन में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाने का कार्य 3 जनवरी से शुुरु कराया जा रहा है।
सीएम ने वीसी में दिए निर्देश
कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर महामारी के रोकथाम एवं बचाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षक, चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ क्राइसेस मैनेजमेंट के सदस्यों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कलेक्टरों को निर्देशित किया कि जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित कराएं। ऑक्सीजन प्लांट चालू रहेंं, आक्सीजन कंसंटे्रटर एवं आक्सीजन सिलेण्डरों की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित की जाए।
इनका कहना है
तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रशासन की तैयारी पूरी है। केयर सेंटर बनाए जा चुके है। जहां दवाईयां और ऑक्सीजन सहित पूरे संसाधन हैं। फिलहाल जो मरीज हैं वे होम आइसोलेशन में हैं।
वंदना वैद्य, कलेक्टर
Created On :   2 Jan 2022 11:21 PM IST