सीईटी-12वीं में मिले 50-50 फीसदी अंकों के आधार पर मिलेगा प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश

Admission in professional course will be available on the basis of 50-50 percent marks obtained in CET-12th
सीईटी-12वीं में मिले 50-50 फीसदी अंकों के आधार पर मिलेगा प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश
नया शैक्षणिक वर्ष  सीईटी-12वीं में मिले 50-50 फीसदी अंकों के आधार पर मिलेगा प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में अगले साल से उच्च शिक्षा के लिए प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला सीईटी और कक्षा 12 वीं के 50-50 प्रतिशत अंक के आधार पर मिलेगा। शुक्रवार को प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। सामंत ने कहा कि पूर्व की पृथ्वीराज चव्हाण सरकार में सीईटी और कक्षा 12 वीं के 50-50 प्रतिशत अंक के आधार पर दाखिला देने का नियम लागू किया गया था। अब सरकार ने अगले साल से सीईटी के साथ कक्षा 12 वीं के 50 प्रतिशत अंक के आधार पर दाखिला देने के बारे में नीतिगत फैसला किया है। सामंत ने कहा कि सीईटी की तैयारी के चलते कक्षा 12 वीं के विद्यार्थी कॉलेज में बहुत कम आते हैं। यदि उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए कक्षा 12 वीं के अंकों को जोड़ जाएगा तो कॉलेज में विद्यार्थियों के आने का प्रमाण बढ़ेगा। सामंत ने कहा कि राज्य में महाविद्यालयों की परीक्षाएं अब ऑफलाइन ही होंगी। महाविद्यालयों में नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत 1 सितंबर से होगी। 

Created On :   28 May 2022 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story