गलती स्वीकार कर खुद ही अपने लिए तय की सजा - दीवार पर बनाए चित्रों को लेकर हिंदू परिषद् ने किया हंगामा

Admitted to the mistake, the punishment fixed for itself - Hindu council created ruckus over pictures
गलती स्वीकार कर खुद ही अपने लिए तय की सजा - दीवार पर बनाए चित्रों को लेकर हिंदू परिषद् ने किया हंगामा
गलती स्वीकार कर खुद ही अपने लिए तय की सजा - दीवार पर बनाए चित्रों को लेकर हिंदू परिषद् ने किया हंगामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मदन महल थाना क्षेत्र स्थित सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड में रहने वाले सैन्य अधिकारी ने अपने घर की बाहरी दीवार पर गंदगी होने रोकने के लिए धार्मिक चित्र बनवाए हैं। उससे धार्मिक भावना आहत हो रही है। इस बात को लेकर हिंदू सेवा परिषद् ने थाने पहुँचकर आक्रोश जताया। इस बात की जानकारी लगने पर सैन्य अधिकारी भी थाने पहुँचे और मामले को तूल न देते हुए अपनी गलती स्वीकार करते हुए सजा बतौर  15 दिनों तक गुरुद्वारे में श्रमदान करने की बात कही, जिसके बाद मामला शांत हुआ। थाने पहुँचे परिषद् के अतुल जेसवानी, सौरभ जैन, पारस पहलवान, पवन कुशवाहा आदि ने सुभद्रा कुमार चौहान वार्ड में रहने वाले सैन्य अधिकारी कैप्टन अशोक खन्ना द्वारा अपने घर की बाहरी दीवार पर बनवाए गए चित्रों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। इस बात  की जानकारी लगने पर कैप्टन खन्ना स्वयं थाने पहुँचे और अपनी गलती को स्वीकार करते हुए मामले को शांत कराया। इस दौरान टीआई नीरज वर्मा भी मौजूद थे।
 

Created On :   25 Jan 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story