30 साल बाद सूर्य-शनि और शनिवार के योग में शुरू होगा नववर्ष

After 30 years, the new year will start in the sum of Sun, Saturn and Saturday
30 साल बाद सूर्य-शनि और शनिवार के योग में शुरू होगा नववर्ष
नवरात्र 30 साल बाद सूर्य-शनि और शनिवार के योग में शुरू होगा नववर्ष

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शनिवार, 2 अप्रैल से हिंदू नववर्ष शुरू हो रहा है। इसके साथ ही चैत्र नवरात्र भी शुरू होगा। इस बार शनिवार से नववर्ष शुरू होने से इस वर्ष के राजा शनिदेव हैं और मंत्री बृहस्पति हैं। शनिवार से चैत्र नवरात्र शुरू होने के कारण माता का वाहन अश्व (घोड़ा) रहेगा। इस बार नवसंवत की शुरुआत में सूर्य, शनि और शनिवार का विशेष योग 30 साल बाद बन रहा है। पं. गिरधारीलाल पालीवाल के अनुसार नव वर्ष के राजा शनि की तीसरी पूर्ण दृष्टि मीन राशि में स्थित सूर्य पर रहेगी। सूर्य, शनि के पिता हैं एवं नौ ग्रहों के राजा भी हैं। खुद की मकर राशि में शनि स्थित है। मकर राशि में शनि होने से इसकी तीसरी पूर्ण दृष्टि सूर्य पर और शनिवार से नव वर्ष की शुरुआत 30 वर्षों के बाद हो रही है। इस साल से पहले 4 अप्रैल 1992 को चैत्र नवरात्रि और हिंदी नव वर्ष शनिवार से शुरू हुआ था।

इस साल देश-दुनिया पर कैसा हो सकता है शनि का असर

1992 में भी नव वर्ष का राजा शनि था। उस साल देश-दुनिया में कई जगहों पर हिंसा और युद्ध हुआ था। इस बार नव वर्ष की शुरुआत रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ ही हो रही है। आगे वाले समय में 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेगा तो शनि की दृष्टि उस पर से हट जाएगी, लेकिन सूर्य और राहु का योग बन जाएगा। इस समय में दुनिया के कई देशों में महामारी का संक्रमण थोड़ा बहुत बढ़ सकता है। 30 अप्रैल को शनि कुंभ में जाएगा और शनि की तीसरी दृष्टि सूर्य पर हो जाएगी। इस वजह से देश-दुनिया में तनाव जैसी स्थिति रह सकती है। सूर्य 15 मई को वृषभ में जाएंगे। तब शनि की दृष्टि सूर्य से हट जाएगी, राहु के साथ सूर्य की युति भी समाप्त हो जाएगी। इसके बाद हालात में सुधार होता दिखाई देगा।

श्री थाड़ेश्वरी राम मंदिर

श्री थाड़ेश्वरी राम मंदिर, तिलक पुतला, महल में चैत्र नवरात्रोत्सव पर मंदिर भवन में रोशनाई की गई है। व्यवस्थापक यशदास वैष्णव ने बताया कि 2 अप्रैल को महामंडलेश्वर माधवदास महाराज के सान्निध्य में शाम 6 बजे घट स्थापना होगी। 9 अप्रैल की शाम को हवन होगा। नवरात्र के दौरान नित्य शाम को जस रामायण होंगे। 10 अप्रैल को राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा।  

श्री आग्याराम देवी मंदिर  

श्री आग्याराम देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र उत्सव मनाया जाएगा। 2 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे माता की गुढी चढ़ाने का समारोह होगा। दोपहर 2.30 बजे माताजी के समक्ष मुख्य ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। बैद्यनाथ प्रा.लि. के संचालक सुरेश शर्मा के हस्ते अखंड मनोकामना ज्योति प्रज्वलन होगा। पौराहित्य वेदशास्त्री पं. नीलेश भुसारी करेंगे। मंदिर ट्रस्ट द्वारा दान राशि से सांस्कृतिक भवन पीओपी व सौंदर्यीकरण का काम किया गया है। सत्यनारायण अग्रवाल की स्मृति में वाटर कुलर शुरू होगा। मंदिर के अध्यक्ष पूर्व विधायक गिरीश व्यास, सचिव हरिओम अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश उर्फ बाबा तिवारी, ट्रस्टी विनोद आष्टीकर, रामचंद्र पिल्लारे, गिरजाशंकर अग्रवाल, महेश गोयल व सलाहकार एड. प्रशांत घोडे, सुरेश चिचघरे, राजेश रोकडे ने श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की है।

 श्री गीता मंदिर  

चैत्र नवरात्र उत्सव निमित्त अखंड ज्योत प्रज्वलन समारोह का उद्घाटन सुभाष मार्ग िस्थत श्री गीता मंदिर में शनिवार, 2 अप्रैल को शाम 6.30 बजे होगा। मंदिर के संचालक स्वामीश्री िनर्मलानंद महाराज संकल्पधारी परिवारों के लिए संकल्प धारण करेंगे। मां भगवती दुर्गा की दिव्य प्रतिमा भागवत भक्त में स्थापित की गई है, जिसे बंगाल के कारीगरों ने तैयार िकया है। भागवत भवन में 500 अखंड ज्योत है। अखंड ज्योति कक्ष में िकसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। 

श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर 
राम जन्म महोत्सव के अंतर्गत नवरात्र में श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर में गुढ़ी पाड़वा 2 अप्रैल से रविवार 10 अप्रैल रामनवमी तक विभिन्न कार्यक्रम शाम 6.30 से रात 10 बजे तक होंगे। 2 अप्रैल को सुंदरकांड का पाठ, 3 अप्रैल को श्याम शर्मा एवं हरि गुल्हाने द्वारा, 4 को पंकज उपाध्यक्ष एवं उज्ज्वल खाकोलिया, 5 को प्रीतम बतरा तथा रिंपू घई चंचल, 6 को कृष्णप्रिया एवं कोमल निनावे, 7 अप्रैल को राम झाम, श्याम तापडिया व शुभम मणियार  प्रस्तुति देंगे।

 8 अप्रैल को खुशी पांडे व रोहित मिश्र, 9 अप्रैल को सुरश्री डा. गोपाल अग्रवाल, कमलेश पांडे एवं स्मिता गुणावाला की भजन संध्या होगी। महोत्सव हेतु श्री ठाकुरजी की नई पोशाक कमलकिशोर लाहोटी परिवार के सौजन्य से, मंदिर की पुष्प सज्जा हर्ष ओमप्रकाश अग्रवाल के सौजन्य से एवं मंदिर की विद्युत सज्जा अशोक रामस्वरूप गोयल के सौजन्य से होगी। रामधुन प्रभातफेरियां भी गुढ़ी पाड़वा से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रारंभ हो जाएगी। 10 अप्रैल को रामनवमी पर सुबह 4 बजे से देर रात्रि तक दर्शन खुले रहेंगे। सुबह 4 बजे उत्थापन के साथ अभिषेक, 9 बजे रामकृष्ण मठ संकीर्तन मंडल द्वारा श्री राम नाम संकीर्तन, 10 बजे हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र का संकीर्तन, दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव की महाआरती व प्रसाद वितरण होगा। भगवान के मुकुट श्रृंगार सेवा अशोक कुमार करवा परिवार द्वारा होगी। प्रबंधक ट्रस्टी रामकृष्ण पोद्दार के अनुसार इस दिन रामझूला पर शाम 7 बजे से श्रद्धालुओं द्वारा 11 हजार तेल के दीपकों से सजावट भी आकर्षण का केंद्र होगी उद्यमी बसंतलाल शॉ, वीआईए के पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, ट्रस्टी बी.के. अग्रवाल व हरीश गुप्ता उपस्थित रहेंगे। स्वामीजी ने अखंड ज्योत प्रज्वलन के लिए नाम लिखाने की अपील की है। 

रक्तदान शिविर कल

रक्तदान शिविर का आयोजन 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे हैहय क्षत्रिय समाज सभागृह, डागा लेआउट, उत्तर अंबाझरी मार्ग में किया गया है। शिविर का उद्घाटन शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. राज गजभिये करेंगे। प्रमुख अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागपुर महानगर सह-संपर्क प्रमुख पराग सराफ होंगे। अध्यक्षता श्याम पत्तरकीने करेंगे। शिविर का आयोजन व सिकलसेल और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों  के लिए सन 2005 से किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए कन्हैया कटारे तथा मंगेश से संपर्क किया जा सकता है


 

 

Created On :   3 April 2022 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story