आर्यन खान को क्लीनचीट के बाद अब वानखेडे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

After clean chit to Aryan Khan in drugs case, now Wankhedes troubles may increase
आर्यन खान को क्लीनचीट के बाद अब वानखेडे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
ड्रग्ज केस आर्यन खान को क्लीनचीट के बाद अब वानखेडे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई क्रूज ड्रग्ज मामले में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को क्लीनचीट देने के बाद उन्हें इस केस में गिरफ्तार करने वाले एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेडे की मुश्किले बढ़ सकती है। एनसीबी के महानिदेशक एस एन प्रधान ने माना है कि इस मामले में समीर वानखेडे और उनकी टीम से गलती हुई है। उन्होंने कहा है कि वानखेडे को लेकर हुई निगरानी जांच पर अंतिम रिपोर्ट पेश करेंगे। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने जिस तरीके से इस मामले को संभाला उसमें कई खामियां थी। उधर इस मामले में जारी कार्रवाई को दौरान समीर वानखेडे को जेड़ प्लस सुरक्षा प्रदान कर चुकी सरकार ने अब उनकी मामले में गलत जांच के लिए सक्षम प्राधिकारी से उचित कार्रवाई करने को कहा है। एनसीबी के महानिदेशक प्रधान ने कहा है कि अगर पहली जांच टीम से गलती नहीं होती तो एसआईटी मामले की जांच अपने पास नहीं लेती। कुछ तो कमियां रह गई तभी तो एसआईटी ने केस लिया। इन कमियों को दूर करने के लिए या फिर कम से कम आगे की कार्रवाई सही हो, इसको ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई। इसके साथ ही सतर्कता दल इस मामले में भ्रष्टाचार के नजरिए से भी जांच कर रहा है।

Created On :   28 May 2022 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story