- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घर में घुसकर महिला की बाँह व युवती...
घर में घुसकर महिला की बाँह व युवती के हाथ में चाकू मारा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस के लापरवाह रवैए की वजह से शहर में असामाजिक तत्वों का हौसला इतना बढ़ गया है कि वो खुलेआम लोगों के घरों में घुसकर लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फूटाताल दुर्गा मंिदर के पास का है, जहाँ बीती रात बेलबाग क्षेत्र के तीन तत्वों ने एक घर में घुसकर पहले एक युवक का डंडे से सिर फोड़ दिया, बाद में उसकी माँ की बाँह में और बहन के हाथ में चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। जब घायलों ने थाने जाकर मदद माँगी तो पुलिस वालों ने उन्हें भगा दिया। बाद में पीडि़तों ने सीएम हैल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई, तब जाकर पुलिस ने उनकी सुनवाई की। फूटाताल निवासी बंटी कोरी ने शिकायत में बताया कि क्षेत्र के छोटू कोरी, राहुल कोरी और मुकेश कश्यप आए दिन आतंक मचाते रहते हैं। बीती रात जब वो अपनी माँ सविता और बहन शिवानी कोरी के साथ घर के भीतर बातें कर रहे थे, तभी तीनों घर के अंदर आकर गाली-गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने डंडा मार कर उसे घायल कर दिया। यह देखकर माँ आगे आई तो छोटू कोरी ने चाकू से उसकी बाँह पर वार किया, जिससे खून का फव्वारा निकल पड़ा। भाई और माँ पर हमला होता देखकर जब शिवानी ने उनका सामना करना चाहा तो मुकेश ने शिवानी के हाथ पर ऐसा चाकू मारा कि खून की धार निकल पड़ी। तीनों को घायल करने के बाद वे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। जब बंटी ने बेलबाग थाने जाकर घटना के बारे में पुलिस को जानकारी देनी चाही तो उन्होंने अभद्रता करते हुए उसे भगा दिया। जब सीएम हैल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई तब जाकर दो पुलिसवाले उनके घर आए और शिकायत दर्ज की। बंटी ने बताया कि चाकूबाजी की घटना के बाद भी पुलिस दोषियों को पकडऩे में आनाकानी कर रही है, जिससे क्षेत्र में भय का वातावरण है।
Created On :   26 Dec 2019 1:32 PM IST