- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के भालदारपुरा में कोरोना...
नागपुर के भालदारपुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद, इलाका पूरी तरह सील
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गांधीबाग-महल जोन अंतर्गत भालदारपुरा में कोरोना पॉजिटिव मिलने से भालदारपुरा परिसर सील कर दिया गया है। मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने सील करने के आदेश जारी किए। गांधीबाग-महल जोन अंतर्गत भालदारपुरा प्रभाग क्रमांक 19 का रिहायशी एरिया दक्षिण-पूर्वी दिशा में चिटणीस पार्क, उत्तर-पूर्वी दिशा में अग्रसेन चौंक, उत्तर-पश्चिम दिशा में तारेकर भवन पोस्ट ऑफिस, दक्षिण-पश्चिम दिशा में टाटा पारसी स्कूल के परिसर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। इस परिसर में जाने वाले सभी मार्ग सील कर दिए हैं। इससे पूर्व सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत बड़ी मस्जिद परिसर, गांधीबाग-महल जोन अंतर्गत बैरागीपुरा, आसी नगर जोन अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 3, सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 7 का अधिकांश परिसर, दलालपुरा प्रभाग क्रमांक 21, मंगलवारी जोन अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 10, धरमपेठ जोन अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 12 आदि परिसर कोरोना का संक्रमण अन्य परिसर में फैलने से रोकने की दृष्टि से सील किए जा चुके हैं।
इन्हें मिलेगा प्रवेश
प्रतिबंधित क्षेत्र में सिर्फ उन्हीं को प्रवेश दिय जाएगा, जो अत्यावश्यक सेवा से जुड़े हैं। शासकीय व अर्धशासकीय सेवा में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, अत्यावश्यक वैद्यकीय सेवा से संबंधित कारण, अंत्यविधि, निजी डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवा से जु़ड़े अन्य व्यक्ति जैसे नर्स, मेडिकल स्टोअर्स संचालक, पैथालॉजिस्ट, एंबुलेंस आदि तथा जीवनावश्यक सेवा देने वाले जिन्हें पुलिस प्रशासन ने पास जारी किया है, उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
Created On :   23 April 2020 12:20 PM IST