किसान को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर छोडक़र भागा चालक

After hitting the farmer, the driver ran away leaving the tractor
किसान को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर छोडक़र भागा चालक
पन्ना किसान को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर छोडक़र भागा चालक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती घायल राम प्रताप सिंह ने बताया कि वह अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम महेबा गूंजरिया मार्ग पर घर से बाजार की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोडक़र भाग खड़ा हुआ और प्रताप सिंह पिता राजाराम सिंह उम्र 55 वर्ष मौके पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पडे थे। जिन्हें अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया जहां इलाज जारी है। 

Created On :   28 March 2022 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story