शहडोल: उर्पाजन केन्द्रों में पूर्व से निरीक्षण कर सभी आवश्यताओं को चिन्हित कर निरकरण करें अधिकारी-कलेक्टर फसलो के उर्पाजन की समीक्षा बैठक सम्पन्न

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल: उर्पाजन केन्द्रों में पूर्व से निरीक्षण कर सभी आवश्यताओं को चिन्हित कर निरकरण करें अधिकारी-कलेक्टर फसलो के उर्पाजन की समीक्षा बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहडोल कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की उपस्थित में आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में खरीफ 2020-21 की उर्पाजन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला ठाकुर, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टाण्डेकर, उप संचालक कृषि श्री आर0पी0 झारिया, सहायक संचालक मत्स्य श्री संतोष चौधरी, जिला विपणन अधिकारी श्री अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी फसल उर्पाजन केन्द्रों की व्यवस्थाओं को पूर्व से सुनिश्चित करने के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक एवं उपायुक्त तथा जिले के सभी खाद्य एवं सहकारिता निरीक्षको को जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में भिजवाकर उनका निरीक्षण कर सभी मूलभूत सुविधाएं एवं उर्पाजन केन्द्रों की मैपिंग आदि करा लें। कलेक्टर ने कहा कि उर्पाजन के व्यक्त आने वाली छोटी-छोटी आवश्यताओं का आंकलन कर लें तथा उर्पाजन एवं परिवहन में किसी प्रकार की परेशानी न हो एवं उर्पाजन केन्द्रों में रखे खाद्यान्न की सुरक्षा के लिए अच्छी पन्नी एवं तिरपाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें ताकि खाद्यान्न बरसात के मौसम में खराब न हो। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि एवं सहायक संचालक उद्यान को निर्देषित किया कि फसल बुआई, सब्जी बुआई की डाक्यूमेंट्री अनुभागबार बनवा लें ताकि वस्तुस्थिति एवं क्षेत्र में होने वाली फसल में उत्पादकता की जानकारी सुनिश्चित की जा सके। बैठक में कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जायें जिले में खाद, यूरिया एवं डीएपी की उपलब्धता रहे और शहडोल का रैक भी जोड़ने के लिए एमडी मारफेड को पत्र लिया जायें। कलेक्टर ने कहा कि धान उर्पाजन किस केन्द्र में कितना होगा इसका भी केन्द्रवार आंकलन करें और परिवहन के लिए कितने वाहन किस केन्द्र में आवश्यक है फुड़ इंस्पेक्टर अपने क्षेत्रो में सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि उर्पाजन केन्द्र के सभी नोड़ल अधिकारी एवं सहायक नोड़ल अधिकारी आपस में अपनी टीम से पूर्णतः परिचित होकर नियुक्त उर्पाजन केन्द्रों में उर्पाजन के पूर्व भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा भी लें। बैठक में कलेक्टर ने सभी उर्पाजन केन्द्रों एवं उनमें लगे कर्मचारियों की सूची अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को भी उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर एवं एसडीएम तथा खाद्य उर्पाजन से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 16 नवम्बर धान उर्पाजन के तिथि के पूर्व सभी उर्पाजन केन्द्रों का जायजा लें। कलेक्टर ने सभी धान उर्पाजन केन्द्रों पर फ्लैक्स लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि फ्लैक्स में संबंधित सभी अधिकारियों मोबाइल के नम्बर प्रदर्षित करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी धान उर्पाजन केन्द्रों का उपायुक्त सहकारिता, उप संचालक कृषि, जिला आपूर्ति नियंत्रक, डी0एम0 नॉन सभी संयुक्त रूप से भ्रमण कर किसानो को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जैसे- बैठने के लिए छायादार स्थान, कुर्सियां, पीने का पानी, सामुदायिक शौचालय आदि उपलब्ध करावे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी उर्पाजन केन्द्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के फ्लैक्स लगाने के साथ-साथ कोविड़-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था करायें तथा मास्क का वितरण कराएं एवं सेनेटाइजर भी रखवाएं। सभी उर्पाजन केन्द्रों में फास्ट्रेड-बॉक्स भी रखवाना सुनिश्चित करें, जिससे आवश्यता पड़ने पर मजदूरो को तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया जा सकें। कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि उर्पाजन के पूर्व कोर कॉमेटी की बैठक भी अधिकारी लेना सुनिश्चित करें। सभी धान उर्पाजन केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि रबी फसल उर्पाजन करने के पश्चात वेयर हाउस के गोदामो में फसलो को सही एवं गुणवत्तायुक्त रख-रखाव सुनिश्चित करें जिससे वेयर हाउस में रखा खाद्यान्न खराब न हो। बैठक में कलेक्टर ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि जिले में प्राइवेट गोदाम, मिलर्स गोदाम, कैप भण्डारण के स्थान की उपलब्धता का आंकलन पूर्व से करें एवं यह सुनिश्चित करें कि दूरस्थ उर्पाजन केन्द्रों के खाद्यान्न की लिफिटिंग की जायें।

Created On :   5 Nov 2020 10:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story