समीर वानखेड़े के बाद अब उनके रिश्तेदारों ने की एनसीएससी आयोग में नवाब मलिक की शिकायत

After Sameer Wankhede, now his relatives complain against Nawab Malik in NCSC commission
समीर वानखेड़े के बाद अब उनके रिश्तेदारों ने की एनसीएससी आयोग में नवाब मलिक की शिकायत
मुसीबत बढ़ी समीर वानखेड़े के बाद अब उनके रिश्तेदारों ने की एनसीएससी आयोग में नवाब मलिक की शिकायत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एवं उद्धव ठाकरे सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक की ओर से जाति को लेकर उठाए गए सवाल पर मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के बाद अब उनके परिवार के सदस्यों ने भी गुरुवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष विजय सांपला से मुलाकात कर मलिक की शिकायत की। आयोग ने कहा है कि तथ्य सही पाए जाने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। एनसीएससी अध्यक्ष सांपला ने कहा कि समीर वानखेडे के रिश्तेदार ने उनसे मुलाकात की और शिकायत की कि महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक लगातार टीवी पर उनकी जाति के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे है। इससे उनका परिवार आहत और अपमानित महसूस कर रहा है। सांपला के मुताबिक वानखेड़े परिवार का यह भी कहना है कि उन्होंने पुलिस को भी इसकी शिकायत की है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है।

विजय सांपला ने कहा कि वानखेड़े के रिश्तेदारों की शिकायत पर उन्होंने आयोग के अधिकारियों से कहा है कि वे इस मामले की छानबीन करके महाराष्ट्र डीजीपी और मुख्य सचिव को नोटिस भेजेंगे। सांपला ने कहा है कि यदि तथ्य सत्य पाए जाते हैं, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नवाब मलिक ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समीर वानखेडे पर धर्म बदलकर नौकरी हासिल करने के आरोप लगाए थे। इसको लेकर समीर वानखेडे ने एनसीएसी आयोग में शिकायत की थी। उस समय भी आयोग ने कहा था कि वह समीर वानखेडे की शिकायतों की जांच करेगा।

Created On :   11 Nov 2021 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story