टक्कर के बाद डीजे वाले ने ननि अमले को धमकाया

After the collision, the dj guy threatened the nanny staff
टक्कर के बाद डीजे वाले ने ननि अमले को धमकाया
टक्कर के बाद डीजे वाले ने ननि अमले को धमकाया

सीएम के आगमन की तैयारियों के दौरान अधिकारी की कार को मारी टक्कर 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री के जबलपुर प्रवास और पाटन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के लिए ननि अमला मंगलवार की शाम 4 बजेे  के करीब पाटन बायपास पहुँचा था। वहाँ पर कार्य का निरीक्षण करने सीएसआई की सड़क किनारे खड़ी कार को डीजे लोड कर जा रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ने ननि अमले से गाली गलौज कर अभद्रता की और धमकाते हुए भाग गया। इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। सूत्रों के अनुसार सीएम के पाटन जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर ननि आयुक्त के निर्देश पर ननि अमला पाटन बायपास पहुँचा था। इस दौरान कार्य का निरीक्षण करने के लिए सीएसआई धर्मेंद्र राज अपनी कार लेकर पहुँचे और सड़क किनारे कार खड़ी कर सफाई व्यवस्था देख रहे थे। उसी दौरान तेजी से आ रहे पिकअप लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 8538 के चालक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर होने से ननि कर्मचारी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे। वहीं टक्कर मारने के बाद चालक ने ननि अमले को धौंस दिखाते हुए गाली गलौज कर अभद्रता की जिससे करीब आधे घंटे तक हंंगामे की स्थिति बनी रही। इस घटना की रिपोर्ट सीएसआई द्वारा थाने में कराई गई है। 
 

Created On :   7 July 2021 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story