- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सुप्रीम कोर्ट की पहल के बाद...
सुप्रीम कोर्ट की पहल के बाद हाईकोर्ट ने लिया फैसला, हो चुकी आधिकारिक घोषणा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। 18 दिसंबर से क्रिसमस अवकाश के बाद सोमवार को मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में कामकाज शुरू हुआ, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कामकाज पर डर का साया बना रहा। अधिवक्ता और कोर्ट कर्मचारी भी खौफ में दिखे। गोवा से नागपुर खंडपीठ के लिए नियुक्त महिला जज के कोरोना संक्रमित होने से नियमित कामकाज पर संदेह मंडराने लगा है। वहीं, राज्य में कोरोना की तीसरी लहर के चलते कामकाज को हाइब्रिड रूप में आरंभ कर दिया गया है। नागपुर खंडपीठ में वरिष्ठ अधिवक्ताओं में ऑनलाइन कामकाज को लेकर खौफ बना हुआ है।
अंतत: आधिकारिक घोषणा
बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने ओमिक्रॉन संक्रमण को देखते हुए 2 सप्ताह तक प्रत्यक्ष सुनवाई की जगह वर्चुअल सुनवाई का फैसला किया है। देर शाम तक मुंबई हाईकोर्ट में भी हाइब्रिड मोड (प्रत्यक्ष और ऑनलाइन) सुनवाई करने का निर्णय लिया गया। सोमवार देर शाम इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा भी की गई। हाईकोर्ट प्रबंधन के अनुसार 4 जनवरी से मुंबई हाईकोर्ट में हाइब्रिड मोड में सुनवाई होगी।
Created On :   4 Jan 2022 4:41 PM IST