- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कई परेशानियों से दो-चार हुए...
कई परेशानियों से दो-चार हुए अग्निवीर
डिजिटल डेस्क, नागपुर, भारतीय सेना में नौकरी पाने के इच्छुक महाराष्ट्र के 10 जिलों के 60 हजार पुरुष युवाओं ने अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किए हैं। इन आवेदकों की भर्ती रैली 17 सितंबर को नागपुर के मानकापुर के स्टेडियम में शुरू हुई। रविवार को भर्ती रैली के दूसरे दिन गड़चिरोली के करीब 150 युवाओं ने मानकापुर स्टेडियम पर दस्तक दी। करीब 175 किलोमीटर का फासला तय कर नागपुर पहुंचे इन युवाओं के लिए यहां न पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी न ही उन्हें खाना नसीब हुआ। प्लाॅस्टिक की खाली बोतलें लेकर अनेक परीक्षार्थी पानी के लिए भटकते नजर आए। सेना की ओर से इन परीक्षकों के लिए पानी का एक टैंकर भेजा गया, लेकिन टैंकर पागलखाना चौक से आगे नहीं बढ़ सका। पूछताछ में पता चला कि टैंकर के ब्रेक जाम हो गए हैं। यहां मौजूद एक जवान ने बताया कि सेना के तकनीकी विभाग के कर्मचारी को तलब किया गया है। इस कर्मचारी के आने के बाद ही टैंकर स्टेडियम तक पहुंचेगा।
दूसरी ओर मनपा द्वारा भेजा गया पानी का टैंकर स्टेडियम के भीतर ही खड़ा रहा। इस टैंकर से भी परीक्षार्थियों को पानी नहीं मिला। गड़चिरोली के कोर्ची से आए फिरोज सोनकुसरा, प्रशांत मड़ावी, रोशन कुमरे, गुरु गुरनुले, कुशल मोरले, मोहर्ली के सुमित चौधरी व उनके साथियों ने बताया कि वे सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक भूखे प्यासे फुटपाथ पर पड़े रहे।
शाम 5 बजे के बाद मिला भोजन
गोंदिया व गड़चिरोली से आए परीक्षार्थियों को खाना-पानी नहीं मिलने की भनक लगते ही स्वयंसेवी संगठन सेवा किचन के खुशरु पोचा ने घटनास्थल पर पहुंचकर उनके लिए भोजन का इंतजाम किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 500 पैकेट पूरी-भाजी की व्यवस्था की जा रही है। संगठन द्वारा शाम करीब 5 बजे परीक्षार्थियों के लिए भोजन उपलब्ध कराया गया।
Created On :   19 Sept 2022 1:37 PM IST