नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग के लिए करार, दक्षिण कोरिया करेगा सहयोग

Agreement for Nagpur-Mumbai Prosperity Highway,South Korea will collaborate
नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग के लिए करार, दक्षिण कोरिया करेगा सहयोग
नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग के लिए करार, दक्षिण कोरिया करेगा सहयोग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग सहित राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए दक्षिण कोरिया के साथ सामंजस्य करार किया गया है। विदेश दौरे पर गए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दक्षिण कोरिया के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए सामंजस्य करार किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक महाराष्ट्र से गए प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री किम ह्यू से सियोल में मुलाकात की। दक्षिण कोरिया के नेताओं ने महाराष्ट्र में निवेश को लेकर रुचि दिखाई है। इस मौके पर स्मार्ट सिटी, महामार्ग, एयरपोर्ट, मेट्रो आदि परियोजनाओं के लिए दक्षिण कोरिया के साथ करार किया गया है।  

सरकार के साथ शिवसेना
शिवसेना केंद्र व राज्य सरकार में बनी रहेगी। वह सत्ता से बाहर नहीं आएगी। बताया जा रहा है कि शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों से ये बात कही है। उद्धव ने शिवसेना भवन में मराठवाड़ा के विधायकों के साथ बैठक के दौरान कहा कि शिवसेना सत्ता से बाहर नहीं निकलेगी। इस बारे में हम कोई भी फैसला विधायकों को विश्वास में लेकर ही करेंगे। उन्होंने विधायकों से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू करने का आदेश दिया। इस बात की चर्चा है कि दशहरा रैली में उद्धव सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन इस मुद्दे पर पार्टी में आम सहमति नहीं बन पा रही है। एक गुट सरकार से बाहर आने के पक्ष में है तो दूसरा इसके विरोध में है।

Created On :   27 Sept 2017 5:51 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story