- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जालना में आशा सेविकाओं को प्रशिक्षण...
जालना में आशा सेविकाओं को प्रशिक्षण देने के लिए करार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जालना जिला परिषद ने आशा सेविकाओं को प्रशिक्षण देने के लिए कैपजेमिनी कंपनी और अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन के साथ करार किया है। शुक्रवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे की मौजूदगी में यह करार हुआ। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की आशा सेविकाओं को टैब, पॉईंट केयर डिवाइस, डिसीजन स्पोर्ट सिस्टम के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में जालना जिले के तीन घनसावंगी, जालना और अंबड तहसील में यह परियोजना शुरू की जाएगी। यह परियोजना का काम अगले 15 महीनों तक जारी रहेगा। टोपे ने कहा कि सूचना व प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके जालना में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर और ऊंचा करने के लिए सामंजस्य करार किया गया है।
युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
प्रदेश के कौशल्य विकास मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के युवकों को रोजगार योग्य बनाने के लिए कैपजेमिनी कंपनी डिजिटल अकादमी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुक्रवार को टोपे के सामने कंपनी की ओर से एक प्रस्तुतिकरण दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कंपनी की ओर से राज्य के 12 महाविद्यालयों में प्रशिक्षण परियोजना शुरू है। उसकी उपयुक्तता सिद्ध होने पर राज्य के विभिन्न जिलों में इस परियोजना को शुरू किया जाएगा। युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए यह उपक्रम उपयुक्त साबित होगा।
Created On :   3 Jun 2022 9:22 PM IST