चीन की कंपनी के साथ 1 बिलियन डालर निवेश के लिए हुआ करार, मिहान के विकास कार्यों को पूरा करने राशि मंजूर

Agreement with Chinese company for investment of 1 billion $
चीन की कंपनी के साथ 1 बिलियन डालर निवेश के लिए हुआ करार, मिहान के विकास कार्यों को पूरा करने राशि मंजूर
चीन की कंपनी के साथ 1 बिलियन डालर निवेश के लिए हुआ करार, मिहान के विकास कार्यों को पूरा करने राशि मंजूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कागज उद्योग को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने चीनी कंपनी नाईन ड्रैगन पेपर्स के साथ करार किया है। कंपनी राज्य में पहले चरण में एक बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया है कि कंपनी को सरकार की तरफ से सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। शनिवार को सरकारी अतिथि गृह सहयाद्री में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनबलगन और नाईन ड्रैगन पेपर्स कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिंग छोंग ड्यू ने सामंजस्य करार पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र उद्योग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश की जीडीपी मनें महाराष्ट्र का योगदान 15 फीसदी है। उन्होंने कहा कि इस करार के अनुसार दो से तीन वर्ष में यह कंपनी शुरु हो जाएगी। इससे 3 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और चार गुना अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।   =

Created On :   3 March 2019 2:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story