- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कृषि उपज मंडी में ही होगा सब्जी का...
कृषि उपज मंडी में ही होगा सब्जी का थोक बाजार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित थोक सब्जी मंडी में संभवत: सोमवार से पुन: कारोबार शुरू होगा। इसे रविवार से शुरू होना था, लेकिन कुछ मामलों में मंडी प्रबंधन और व्यापारियों के बीच पूरी तरह सहमति नहीं बन पाने के कारण ऐन वक्त पर इसे टाल दिया गया था। ज्ञात हो कि यहाँ थोक बाजार के साथ ही सब्जी का फुटकर बाजार भी लगने लगा था, जहाँ भीड़भाड़ बढ़ती देख व्यापार बंद कर दिया गया था। व्यापारियों ने यहाँ पुन: थोक कारोबार की अनुमति प्रशासन से माँगी थी, उनके द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया था कि फुटकर कारोबार का संचालन नहीं होगा, जिसके बाद प्रशासन ने अनुमति दी थी। रविवार शाम एसडीएम व मंडी सचिव ने यहाँ निरीक्षण कर व्यापारियों की तरफ से व्यवस्थाओं में कमी पाए जाने पर फिलहाल अनुमति रद्द कर दी। ज्ञात हो कि यहाँ थोक कारोबार बंद होने के कारण िपछले डेढ़ माह के दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से थोक कारोबार संचालित किया जा रहा था, जिससे सभी को परेशानी हो रही थी। यहाँ कारोबार की जानकारी लगने पर किसान रात में ही यहाँ पहुँच गए और मंडी के बाहर भीड़ लग गई।
Created On :   11 May 2020 2:28 PM IST