- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- कृषि साख सहकारी समिति पिपरिया कलाँ...
कृषि साख सहकारी समिति पिपरिया कलाँ का 11 हजार रू. की रिश्वत लेेते रंगे हांथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क मंडला । लोकायुक्त ने आज यहां सरकारी रेट पर मूँग खऱीदी/तुलाई के लिए कृषक से 400/- रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत की माँग करने वाले अंकित ठाकुर सेल्समैन कृषि साख सहकारी समिति पिपरिया कलाँ तहसील शहपुरा, जबलपुर को रंगे हाँथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है ।लोकायुक्त द्वारा इस संबंध में बताया गया है कि आवेदक शोभाराम पटेल पिता डिल्ली पटेल निवासी गोकला थाना बेलखेड़ा तहसील शहपुरा जिला जबलपुर ने आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी जिस पर आज दिनांक 14/09/2021 को आरोपी के खिलिाफ़ रिश्वत माँगे जाने की पुष्टि होने के उपरांत धारा 7(क) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ट्रैप कार्यवाही की गई । आरोपी सेल्समैन अंकित ठाकुर द्वारा रिश्वत राशि प्राइवेट व्यक्ति सह आरोपी अरविंद सिंह को दिलाई गई । जिसे रंगे हाथों पकड़ा गया तथा रिश्वती राशि जप्त की गई। ट्रैप दल में निरीक्षक घनश्याम सिंह मर्सकोले, रंजीत सिंह, राजेश ओहरिया एवं आरक्षक गोविंद राजपूत, अमित गावड़े, सोनू चौकसे, विजय बिस्ट, आरक्षक चालक जीत सिंह शामिल थे ।
Created On :   14 Sept 2021 6:49 PM IST