एयरटेल की मनमानी, जब चाहे बंद कर देते हैं मोबाइल

Airtel arbitrary, turn off mobile whenever you want
एयरटेल की मनमानी, जब चाहे बंद कर देते हैं मोबाइल
एयरटेल की मनमानी, जब चाहे बंद कर देते हैं मोबाइल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मोबाइल कंपनी एयरटेल के मोबाइल उपभोक्ता इन दिनों कंपनी की मनमानी का शिकार हो रहे हैं। कंपनी के उपभोक्ताओं का आरोप है कि एयरटेल कनेक्शन देते समय तो मीठी-मीठी बातें और बेहतर सर्विस देने का वादा करती है, लेकिन एक बार ग्राहकों को फँसा लेने के बाद उनके साथ मनचाहा सलूक करती है। उपभोक्ताओं का कहना कि एयरटेल जब चाहे मोबाइल बंद देती है, जिससे ग्राहक परेशान हो रहे हैं। राइट टाउन निवासी शिवम खरे का कहना है कि एयरटेल का मोबाइल कनेक्शन लेकर तो फँस गए हैं। कंपनी की एक तो सर्विस खराब है, ऊपर से बिना किसी सूचना के मोबाइल बंद कर दिया जाता है। वहीं सिविल लाइंस निवासी आशीष कुमार का कहना है कि समय पर बिल जमा करने के बाद भी हर दूसरे महीने मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिया जाता है। ऐसी ही शिकायत रवि शर्मा ने भी की है। उनका कहना है कि बिल की लास्ट डेट के एक-दो दिन पहले ही मोबाइल कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया जाता है। पूछने पर कोई सही तरह से जवाब नहीं देता। कई-कई दिनों तक कनेक्शन के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कस्टमर केयर से भी सही जानकारी नहीं मिलती। एयरटेल की दिन-ब-दिन खराब होती सर्विस को लेकर ग्राहक परेशान हैं।

Created On :   14 April 2021 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story