- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रेत की तस्करी करने वाले सात...
रेत की तस्करी करने वाले सात ट्रैक्टरों को अजयगढ़ पुलिस ने किया जप्त
By - Bhaskar Hindi |25 Feb 2022 6:21 AM IST
पन्ना रेत की तस्करी करने वाले सात ट्रैक्टरों को अजयगढ़ पुलिस ने किया जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ पुलिस द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वाले रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिससे रेत तस्करों एवं माफियाओं में हडक़ंप बताया जा रहा है। अजयगढ़ थाना प्रभारी हरि सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बरकोला तिराहा, मोती झील, अमहा तिराहा, उदयपुर, नहर पुल, मंगल खोड़ा, बहादुरगंज और माधवगंज चौराहा में मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर अवैध रेत की तस्करी करते सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया गया। जिनमें कुछ ट्रैक्टर चालक रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली छोडक़र भाग खड़े हुए और कुछ को पुलिस टीम द्वारा रंगे हाथों दबोच लिया गया। पुलिस द्वारा सभी के विरूद्ध धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
Created On :   25 Feb 2022 11:50 AM IST
Tags
Next Story