अजित पवार ने कहा - बजट पर किताब लिखना और बजट लिखने में फर्क है

Ajit Pawar said - there is a difference between writing a book on the budget and writing the budget
अजित पवार ने कहा - बजट पर किताब लिखना और बजट लिखने में फर्क है
निशाना अजित पवार ने कहा - बजट पर किताब लिखना और बजट लिखने में फर्क है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य का बजट शब्दों के फूल, नारों के जादू से ज्यादा कुछ नहीं। राज्य की वित्तीय स्थिति देखते हुए यह संदेह हो रहा है कि बजट में घोषित कितनी चीजें फल देंगीं। देवेंद्र जी के रूप में हमने सोचा था पढ़ा लिखा वित्त मंत्री मिल गया, लेकिन बजट लिखने और किताब लिखने में बड़ा अंतर होने की प्रतिक्रिया विधान सभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने दी। उन्होंने कहा कि इस बजट में दूरदृष्टि की कमी है और यह वास्तविकता से दूर है। राज्य की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से पता चलता है कि राज्य की अर्थव्यवस्था धीमी हो गई है। यह राज्य के लिए चिंता का विषय है। बता दें कि फडणवीस ने बजट पर एक किताब लिखी है। जिसमें बजट के बारे में सरल भाषा में समझाया गया है। 
 

Created On :   10 March 2023 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story