- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित ने कहा- कोरोना को मात और...
अजित ने कहा- कोरोना को मात और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है बड़ी चुनौती
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार के सामने कोरोना वायरस को मात देने और अर्थव्यवस्ता को पटरी पर लाने की चुनौती है। लेकिन मुझे विश्वास है कि राज्य के नागरिक और कुछ दिन घर में रहकर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकन में मदद करेंगे तो हम जल्द ही दोनों चुनौती पर मात कर सकेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने, कोरोना के कारण प्रति दिन होने वाली मृत्यु रोकने, स्वास्थ्य, पुलिस और दूसरी मशीनरी पर के दबाव को कम करने और तालाबंदी के कारण ठप्प हुई राज्य की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने की प्रमुख चुनौती है। इस पर मात करने के लिए नागरिकों को संयम और अनुशासन का पालन करना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री को विश्वास दोनों चुनौतियों पर मात करेगी सरकार
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार अपने गांव, बस्तियों और सोसायटी तक पहुंच गया है। कोरोना वायरस को खुद के घर तक पहुंचने से रोकने और परिवार के लोगों को इस बीमारी से बचाने का हम सभी का कर्तव्य है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ और दिन लोग संयम बनाए रखेंगे और घर से बाहर निकलने से टालेंगे तो मुझे विश्वास है कि निश्चित रूप से कोरोना वायरस का संकट दूर हो सकेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य, पुलि, खाद्य व नागरिक आपूर्ति समेत सभी विभाग के सरकारी अधिकारी और कर्मचारी लक्ष्य व निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। इसलिए राज्य के नागरिकों को भी सरकार का सहयोग करना चाहिए।
Created On :   5 April 2020 7:52 PM IST