- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इमामबाड़ों में अकीदतमंदों ने दी...
इमामबाड़ों में अकीदतमंदों ने दी हाजिरी
By - Bhaskar Hindi |22 Aug 2020 2:33 PM IST
इमामबाड़ों में अकीदतमंदों ने दी हाजिरी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहादत के पर्व मुहर्रम की शुरूआत के साथ इमामबाड़ों में अकीदतमंदों की हाजिरी का सिलसिला शुरू हो गया है। खास बात यह कि हाजिरी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। इमामबाड़ों में जिक्र-ए-शहादतैन का एहतेमाम किया जा रहा है। मुजावरों ने बताया कि मुहर्रम की पाँच तारीख, 25 अगस्त को इमामबाड़ों में टिपारियाँ खोली जाएँगी, लेकिन प्रशासन के निर्देशों के तहत वे गश्त नहीं करेंगी। हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने नवास-ए-रसूल की शहादत के पर्व मुहर्रम को अकीदत, शालीनता व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है।
Created On :   22 Aug 2020 2:33 PM IST
Next Story