- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अक्षय तृतीया ०३ मई को मनाया जायेगा...
अक्षय तृतीया ०३ मई को मनाया जायेगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
डिजिटल डेस्क पन्ना। श्री हरि के बारहवें अंश अवतार भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव अक्षय तृतीया के दिन दिनांक ०३ मई को पन्ना शहर स्थित श्री रामजानकी मंदिर में धूमधाम से मनाया जायेगा। जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में शोभायात्रा भी निकाली जायेगी। श्री परशुराम जन्मोत्सव के आयोजन की तैयारियों के संबंध में गत दिवस २४ अप्रैल को श्री रामजानकी मंदिर में शाम ०६ बजे अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के तत्वाधान में विप्र समाज की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक प्रारंभ होने से पूर्व उपस्थित बिप्र बंधुओं द्वारा भगवान श्री परशुराम के चित्र के समक्ष रोली और गुलाल से पूजन किया गया तथा फूल-माला चढाई गई। जंयती आयोजन के संबंध में अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज जिला इकाई पन्ना अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि दिनांक ०३ मई को श्री रामजानकी मंदिर में पूर्व की परंपरा के अनुसार पूजन, हवन एवं जन्मोत्सव का कार्यक्रम श्रद्धा तथा भक्तिभाव के साथ आयोजित होगा। शाम ०५ बजे से श्री रामजानकी मंदिर से ही भव्य शोभायात्रा का आयोजन इस बार तय किया गया है।
श्री रामजानकी मंदिर से जो शोभायात्रा निकलेगी वह नगर के मुख्य मार्गाे से भ्रमण करते हुये श्रीरामजानकी मंदिर में पहँुचकर संपन्न होगी। जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा के संबंध में आवश्यक तैयारियों के संबंध मेंं बिप्र बंधुओं को जिम्मेदारी सौपी गई है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कह कि भगवान के जन्मोत्सव तथा शोभायात्रा के कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाना जरूरी है। नगरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत बिप्र बंधुओं को जानकारी देकर उन्हें जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने की सूचना दी जानी चाहिये। जन्मोत्सव कार्यक्रम में पुरूष, युवा तथा बच्चे शामिल होना सुनिश्चित किया जाना चाहिये। ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी ने समस्त समाज के लोगो से भी अपील की है कि भगवान के जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
Created On :   26 April 2022 4:48 PM IST