- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कृमि मुक्ति दिवस पर छात्रों को...
कृमि मुक्ति दिवस पर छात्रों को खिलाई गई एल्बेंडाजॉल की गोली
डिजिटल डेस्क,शहडोल। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने छात्रों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर अभियान की शुरुआत की। मंगलवार को शासकीय कन्या उमावि सोहागपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अपर कलेक्टर ने कक्षा 12वीं की छात्रा अंकिता यादव, कक्षा नौवीं की छात्रा सोनम चतुर्वेदी, कक्षा आठवीं की छात्रा नंदिता मसराम, कक्षा सातवीं की छात्रा अनन्या मिश्रा सहित अन्य विभिन्न कक्षों के छात्राओं को एल्बेंडाजॉल की कृमि नियंत्रक गोली खिलाकर शुभारंभ किया तथा छात्राओं को एल्बेंडाजॉल की गोली के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि बच्चों की पेट संबंधी व्यवस्था बेहद नाजुक होती है और यदि इसे बेहतर एवं सुदृढ़ नहीं किया जाता है, तो बच्चे बीमारियों के खिलाफ लडऩे से शक्तिहीन हो जाते हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.वायके पासवान ने एल्बेंडाजोल के विभिन्न फायदे बताए। खून की कमी में सुधार तथा बेहतर पोषण स्तर बढ़ता है, इसे अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से कृमि नियंत्रण की दवाई अवश्य खिलवाने की अपील की।
Created On :   14 Sept 2022 2:14 PM IST