किसान पिता-पुत्र के साथ शराबियों ने की मारपीट मामला दर्ज

alcoholics filed a case of assault with farmer father-son
किसान पिता-पुत्र के साथ शराबियों ने की मारपीट मामला दर्ज
पन्ना किसान पिता-पुत्र के साथ शराबियों ने की मारपीट मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। खलिहान की तकाई कर रहे पिता-पुत्र के साथ खलिहान में शराब पीकर पहुंचे दो आरोपियों द्वारा लाठी-डण्डे से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने घटना पर आरोपियों दिलीप यादव तथा मिर्चाईं काछी निवासी ककरहटी के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३२७, ३२३, २९४, ५०६, ३४ आईपीसी के तहत मामला कायम कर लिया है। घटना के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार २६ वर्षीय कैलाश साहू तथा उसका साठ वर्षीय पिता खलिहान में चने की रखवाली कर रहे थे तभी दोनों आरोपीगण खलिहान में पहुंचे तथा गाली-गलौंच करते हुए किसान से शराब पीने के लिए रूपयों की मांग करने लगे। जिसे मना करने पर दोनों आरोपियों द्वारा लाठी-डण्डे से पिता-पुत्र के साथ मारपीट की गई है। घायल पिता-पुत्र उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराये गए हैं। घटन पर मामला कायम करने के बाद पुलिस द्वारा विवेचना कार्यवाही की जा रही है।
 

Created On :   14 April 2022 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story