सब इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - मांगी थी 1 लाख 56 हजार की रिश्वत

All engineers arrested taking bribe of 50 thousand - 1 lakh 56 thousand bribe was sought
सब इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - मांगी थी 1 लाख 56 हजार की रिश्वत
सब इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - मांगी थी 1 लाख 56 हजार की रिश्वत

डिजिटल डेस्क टीकमगढ । जनपद पंचायत जतारा के सब इंजीनियर को सागर लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है ।  सब इंजीनियर आशीष पटेरिया के द्वारा ग्राम पंचायत खाकरोन के सरपंच से सीसी रोड, बाउंड्रीबाल सहित अन्य कामो के मूल्यांकन के एवज में एक लाख 56 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी, जिस पर 50 हजार रुपये में मूल्यांकन करने की बात हुई थी । ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जवाहर उर्फ बबलू कुशवाहा के द्वारा सागर लोकायुक्त में इसकी शिकायत की गई, जिसमे शुक्रवार सुबह सब इंजीनियर को उनके निवास से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, इनके साथ सब इंजीनियर का दलाल आशीष खरे भी शामिल था, जिसमें लोकायुक्त ने दोनों को गिरफ्तार किया है । जनपद पंचायत जतारा के अधिकारियों पर इसके पहले भी कई बार भ्रस्टाचार के आरोप लगे है, सागर लोकायुक्त की टीम ने सब इंजीनियर ओर उसके दलाल को कोतवाली ले जाकर कार्यवाही को अंजाम दिया है ।

Created On :   20 Sept 2019 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story