चौबीस घण्टे के अन्दर हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार

All the accused of murder arrested within twenty four hours
चौबीस घण्टे के अन्दर हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार
पन्ना चौबीस घण्टे के अन्दर हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पुलिस थाना अमानगंज में दिनांक ३० मार्च २०२२ को फरियादी विजय पटेल पिता ददोली पटेल निवासी भेड हिनौता थाना अमानगंज द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि मेरे परिवार के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद चलता है। फरियादी के द्वारा अपने खेत मे चना की फसल बोई गई थी दिनांक ३० मार्च २०२२ को सुबह फरियादी के पिता व माँ तलैया के खेत में चना काटने गये थे तभी पता चला की मेरे परिवार के 4-5 लोग मेरे पिता के हाथ पैर बांधकर लात घूंसों व डण्डा से मारपीट कर रहे हैं तब मैं घर से ट्रेक्टर लेकर अपने तलैया वाले खेत पर जाकर देखा तो सभी परिवार के 5 लोग मेरे पिता के हाथ-पैर बांध कर मारपीट कर रहे थे तथा पिता जी बेहोश हो गए थे कुछ बोल नही रहे थे। मैं पिता जी को बचाने लगा तभी उन लोगों के द्वारा मुझे जान से मारने की नियत से कुल्हाडी मारी जो मेरे सिर के पीछे लगी जिससे खून निकलने लगा। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमानगंज मेंं सभी पांच आरोपीगणों के विरूद्ध मारपीट एवं हत्या क प्रयास का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर द्वारा घटना के संबंध मे जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी अमानगंज के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई। थाना प्रभारी अमानगंज को मुखविर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि सभी आरोपीगण अपने बंधवा वाला खेत एवं पटिया वाले खेतों में छिपे बैठे हैं। मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर सभी आरोपियों जयपाल पटेल पिता रामहेत पटेल, रामहेत पटेल पिता स्वर्गीय मनोहर पटेल, रामपाल पटेल पिता रामस्वरूप पटेल, बृजपाल पटेल पिता रामस्वरूप पटेल, रामस्वरूप पटेल पिता स्वर्गीय मनोहर पटेल सभी निवासी भेड हिनौता थाना अमानगंज को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर आरोपीगणंो से पूछताँछ की जाकर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाङी, लाठी-डण्डा जप्त किया गया। विवेचना के दौरान पीडित की जिला चिकित्सालय पन्ना में ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 302 आईपीसी का ईजाफा किया जाकर सभी आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पन्ना में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक श्याम सिह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक भगवत दयाल, राघवेन्द्र, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, लखन पटेल, तुलसीदास, द्वारका प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा है। 

Created On :   2 April 2022 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story