12वीं में पढ़ रही सभी बैगा बच्चिचों को नर्स बनाएंगे,जन्म से मृत्यु तक देंगे साथ-शिवराज

All the baegaa children studying in 12th will make a nurse :shivraj
12वीं में पढ़ रही सभी बैगा बच्चिचों को नर्स बनाएंगे,जन्म से मृत्यु तक देंगे साथ-शिवराज
12वीं में पढ़ रही सभी बैगा बच्चिचों को नर्स बनाएंगे,जन्म से मृत्यु तक देंगे साथ-शिवराज

डिजिटल डेस्क शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बुढ़ार के लालपुर में हुए बैगा सम्मेलन में बैगा आदिवासियों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बच्चे के गर्भ में आने से लेकर श्मशान घाट तक सरकार आपके साथ खड़ी है। आपको आगे बढ़ाने और ऊपर उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
    उन्होंने कहा कि इस साल 12वीं कक्षा में पढऩे वाली सभी बैगा बेटियों को एएनएम का प्रशिक्षण दिलाकर नर्स बनाया जाएगा। इसी तरह भी बैगा बेटे-बेटियों की पहली से लेकर पीएचडी करने तक की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उनका मामा उठाएगा। उनके माता-पिता को पढ़ाई पर एक रुपए खर्च नहीं करने हैं। माइक संभालने के साथ मुख्यमंत्री  ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। उन्होंने कहा कि हर बैगा परिवार को जमीन मिलेगी और दो साल के भीतर प्रदेश के सभी छह बैगा बाहुल्य जिलों में उनको पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। जो जहां खेती कर रहा है वहां उनके लिए कुआं बनवाया जाएगा और पानी निकालने के लिए डीजल पंप लगाया जाएगा। सीएम ने साथ आए विभाग के पीएस को कहा कि मिश्रा जी नोट करते जाइए, कोई भी प्वाइंट छूटना नहीं चाहिए। दिसंबर तक सभी बैगा बस्तियों में बिजली पहुंचा दी जाएगी। सम्मेलन में 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। लोगों के लिए लाने के लिए करीब 2000 हजारें बसें पहुंची थीं।
प्रमुख घोषणाएं
-कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए परिवार की मुखिया बैगा महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए दिए जाएंगे।
-सभी बैगा परिवारों को वनाधिकार भूमि के तहत पट्टे दिए जाएंगे। जो जहां  खेती कर रहा, उसके लिए वहां कुंआ बनवाया जाएगा और डीजल पंप लगवाया जाएगा।
-हर साल 5000 बैगा बेटे-बेटियों को आईआईटी का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। पहली कक्षा से पीएचडी की पढ़ाई तक का खर्च सरकार उठाएगी।
-सभी बैगा विकासखंडों में एकलव्य स्कूल खाले जाएंगे, ताकि वहां रहकर वे अच्छे से पढ़ाई कर सकें।
-छह माह की गर्भवती महिलाओं के खाते में 4 हजार रुपए जमा कराए जाएंगे। बच्चे को जन्म देने के बाद 12 हजार रुपए और दिए जाएंगे ताकि उनको आराम मिल सके।
-60 साल से पहले मौत होने पर परिवार को 2 लाख रुपए दिया जाएगा। वहीं एक्सीडेंट में मौत होने पर 4 लाख रुपए की सहायता परिवार को दी जाएगी।
-मौत होने पर पांच हजार रुपए अंतिम संस्कार के लिए दिए जाएंगे।
शहडोल में खुलेगा कंप्यूटर केंद्र
मुख्यमंत्री ने बैगा बच्चों के कौशल उन्नयन के लिए शहडोल और मंडला में दो बड़े कंप्यूटर सेंटर खोलने की घोषणा भी की। जहां उनको निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं बैगा संस्कृति को जीवित रखने और उसके प्रोत्साहन के लिए मंडला जिले में बैगा सांस्कृतिक केंद्र खोलने का ऐलान भी किया।

 

Created On :   31 March 2018 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story