तरंग सुुपोषित महाराष्ट्र योजना का सभी लाभार्थियों को मिलें लाभ - पाटील

All the beneficiaries of Tarang Suposhit Maharashtra Scheme should get the benefit - Patil
तरंग सुुपोषित महाराष्ट्र योजना का सभी लाभार्थियों को मिलें लाभ - पाटील
काटोल तरंग सुुपोषित महाराष्ट्र योजना का सभी लाभार्थियों को मिलें लाभ - पाटील

डिजिटल डेस्क, काटोल। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंचायत समिति काटोल स्तर पर ‘तरंग सुुपोषित महाराष्ट्र’ योजना की शुरुआत की गई। इसके तहत गर्भवती माता व बच्चे को पोषण आहार के बारे में जानकारी व मार्गदर्शन किया जाता है। भूमि विकास अधिकारी संजय पाटील ने कहा कि यह पहल जन शिक्षा और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपयोगी होगी। कोरोना काल में पंचायत समिति स्तर पर स्तनपान कराने वाली माताओं एवं शिशुओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया गया। इस काल में अनेक कठिनाइयां उत्पन्न हुईं, लेकिन विभाग के निरंतर ईमानदार प्रयासों से अब राष्ट्रीय पोषण केंद्र ने ‘सक्षम महिला, स्वस्थ बच्चे, सुपोषित महाराष्ट्र’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘तरंग सुुपोषित महाराष्ट्र’ पहल की शुरुआत की है।  योजना के माध्यम से घर-घर जाकर, स्तनपान कराने वाली माताओं और शिशुओं के माता-पिता से बातचीत कर पोषण के बारे में जागरूकता की जा रही है। हेल्पलाइन नंबर से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को वीडियो-ऑडियो के माध्यम से अपने शिशुओं की देखभाल करने की जानकारी प्रदान करेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष धम्मपाल खोबरागड़े, उपाध्यक्ष अनुराधा अनूप खराडे, अधीक्षक डॉ. दिनेश डावरे, डॉ. सुधीर वाघमारे, डॉ. नरेंद्र डोमके, शब्बीर शेख, संदीप वंजारी, चंद्रशेखर चिखले, गणेश सावरकर, मुन्ना पटेल आदि उपस्थित थे।

Created On :   30 March 2022 8:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story