- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मारपीट करने वाले वंशिका गु्रप के...
मारपीट करने वाले वंशिका गु्रप के सभी कर्मचारी गिरफ्तार - बीच चौराहे पिता-पुत्र पर किया था हमला
डिजिटल डेस्क शहडोल । बुढ़ार के अमलाई चौक में पिता-पुत्र के साथ बुरी तरह मारपीट करने वाले रेत ठेका कंपनी वंशिका गु्रप के सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुढ़ार पुलिस ने आरोपी दीपक तिवारी 38 वर्ष निवासी स्लीमनाबाद कटनी, महेश शर्मा 43 वर्ष निवासी ग्वालियर, गजराज सिंह 47 वर्ष निवासी भिंड, हृदय मीणा 31 वर्ष निवासी पीलूखेड़ी सीहोर, उमाशंकर सिंह कुशवाह 30 वर्ष निवासी डोढही भिंड, सोनू सेन 29 वर्ष निवासी सागर, वाहन चालक रमेश यादव एवं रोहित सिंह मीणा 22 वर्ष निवासी भोपाल को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि उक्त आरोपियों ने रेत के अवैध कारोबार से जुड़ा होने की शंका पर 4 अक्टूबर की आधी रात सरजू बरगाही, उसके पिता जनार्दन बरगाही तथ कमलेश बैगा के साथ लाठी, डण्डा, बेस बाल से मारपीट की थी। आरोपियों ने पहले पकरिया बैरियर के पास बाइक सवार सरजू को रोकने का प्रयास किया। फिर पीछा कर अमलाई चौक में बाइक को ठोकर मार कर गिराने के बाद तीनों की बुरी तरह पिटाई की। चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी करतूत रिकार्ड हो गई। पुलिस को मिले इस साक्ष्य तथा पीडि़तों की शिकायत के बाद आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 341, 294, 323, 506 भादवि का अपराध दर्ज किया था। मंगलवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। कार्रवाई उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, विजय पटले, प्रआर रामेश्वर पाण्डेय, आरक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह एवं मयंक मिश्रा द्वारा की गई।
Created On :   7 Oct 2020 3:58 PM IST