कल्याणपुर में युवक की हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार

All three accused of murder of youth arrested in Kalyanpur
कल्याणपुर में युवक की हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार
पन्ना कल्याणपुर में युवक की हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सप्ताह पहले ग्राम कल्याणपुर स्थित लोढ़मार खदान के समीप १७ मार्च की रात्रि को जुआ को लेकर हुये विवाद में हरदुआ ग्राम निवासी २४ वर्षीय युवक देवेन्द्र अहिरवार पिता सियाराम अहिरवार की तीन आरोपी द्वारा छुरामाकर हत्या कर दी गई थी। घटना की रिपोर्ट मृतक के साथी धर्मेन्द्र शर्मा निवासी हरदुआ द्वारा की गई जिस पर थाना कोतवाली में आरोपीगणों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों आरोपियों इतवार सिंह उर्फ चूहा पारधी पिता विजय सिंह पारधी बहेलिया, गज्जू बहेलिया पिता तूफान सिंह बहेलिया, गहर सिंह बहेलिया  निवासी गांधी ग्राम जनकपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में दो आरोपियों की गिरफ्तारी दिनांक २१ मार्च को गांधी ग्राम के समीप तथा एक आरोपी की गिरफ्तारी दिनांक २५ मार्च को दूरस्थ क्षेत्र से की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में उपयोग किये गये धारदार हथियार की जप्ती भी कर ली गई है। इस हत्याकाण्ड के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, चौकी प्रभारी सिविल लाइन उपनिरीक्षक सरिता तिवारी, सुशील शुक्ला, सहायक उपिनरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, विक्रम सिंह, अशोक गौतम, पुलिस सायबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक् आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल प्रधान आरक्षक लक्ष्मी यादव, शिवस्वरूप तिवारी, महेश कुमार, सतेन्द्र बागरी, अरूण कुमार, रामभिखारी बागरी, महिला प्रधान आरक्षक उर्मिला, आरक्षक महेन्द्र चढ़ार, वीरेन्द्र कुमार, ब्रम्हदत्त शुक्ला, सुन्दरम, धरम सिंह एवं चालक प्रधान आरक्षक मुन्नालाल कोल, आरक्षक चालक रवि खरे का सराहनीय योगदान रहा है।       

Created On :   26 March 2022 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story