- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- विवि में मारपीट के आरोपी तीनों...
विवि में मारपीट के आरोपी तीनों छात्र निष्कासित
By - Bhaskar Hindi |15 Dec 2022 11:25 AM IST
शहडोल विवि में मारपीट के आरोपी तीनों छात्र निष्कासित
डिजिटल डेस्क,शहडोल। पंडित एसएन शुक्ला विश्विद्यालय परिसर में छात्रों के साथ मारपीट के तीनों आरोपी छात्रों को रेस्टीकेट कर दिया गया है। यह तब तक प्रभावी रहेगा, जब तक पुलिस में दर्ज प्रकरण का निराकरण नहीं हो जाता। जिन छात्रों को निष्कासित किया गया है उनमें प्रभाकर शर्मा, प्रभात ओझा तथा सिद्धार्थ चौदहा शामिल हैं। तीनों ही छात्र बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। गौरतलब है कि गत सप्ताह तीनों छात्रों ने बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र आयुष मिश्रा के साथ घातक मारपीट की गई थी। संस्था के रजिस्टार आशीष तिवारी ने बताया कि तीनों छात्रों के विरुद्ध सोहागपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। छानबीन के लिए अनुशासन समिति को दिया गया था, जिनकी सिफारिश पर पुलिस प्रकरण निराकरण तक तीनों को निष्कासित किया गया है।
Created On :   15 Dec 2022 4:55 PM IST
Next Story