राम कदम का आरोप - कांग्रेस शासित राजस्थान से ही क्यों आ रही तलवारें

Allegation of Ram Kadam - Why are swords coming from Congress ruled Rajasthan
राम कदम का आरोप - कांग्रेस शासित राजस्थान से ही क्यों आ रही तलवारें
सवाल उठाए राम कदम का आरोप - कांग्रेस शासित राजस्थान से ही क्यों आ रही तलवारें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। धुले के बाद अब नांदेड में तलवारों का जखीरा मिलने पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को नांदेड में तलवार पकड़े जाने पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व विधायक राम कदम ने कहा कि आखिर ये तलावारे कांग्रेस शासित राजस्थान से ही महाराष्ट्र में क्यों आ रही हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में दंगे भड़काने की साजिश तो नहीं चल रहीॽ भाजपा विधायक ने कहा कि नांदेड के पहले पुणे में तलवारे पकडी गई। धुले में 90 तलवारों का जखीरा पकड़ा गया था। ये तलवारे राजस्थान से आ रही थी। कांग्रेस शासित राज्यों से ही तलवारे क्यों आती हैं। यह सोची समझी साजिश नजर आ रही है। कदम ने कहा कि हम जानने चाहते हैं कि तकवार सप्लाई के पीछे कौन लोग हैं। 

Created On :   29 April 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story