राशन वितरण में अनिमितता का आरोप

Allegations of irregularity in ration distribution
राशन वितरण में अनिमितता का आरोप
 पन्ना राशन वितरण में अनिमितता का आरोप

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। अमानगंज तहसील अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान गढीकरहिया के विक्रेता के विरूद्ध ग्रामीणों द्वारा शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत प्रेरिषत कर दुकान के संचालन अनिमितता के आरोप लगाये है।शिकायकर्ताओं द्वारा प्रेषित श्किायत में कहा गया है कि विक्रेता द्वारा वर्ष २०२२ के फरवरी एवं अप्रैल माह का राशन वितरण न कर सम्पूर्ण राशन को वितरण मशीन में फर्जी इन्ट्री करते हुये हड़प लिया गया है। जिसकी सूक्ष्मता से जांच होने पर स्थिति स्पष्ट होगी शिकायकार्ताओं  ने मांग की है कि ग्राम पंचायत गढ़ी करहिया के पात्र राशन कार्डो की जांच कर कार्यवाही की जाये।

Created On :   25 May 2022 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story