पलटवार में एनसीबी ने कहा - कोर्ट क्यों नहीं जाते मलिक

Allegations of recovery - NCB said in retaliation, why does Malik not go to court
पलटवार में एनसीबी ने कहा - कोर्ट क्यों नहीं जाते मलिक
वसूली के आरोप पलटवार में एनसीबी ने कहा - कोर्ट क्यों नहीं जाते मलिक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनसीबी ने समीर वानखेडे पर लगातार लगा रहे राज्य के मंत्री नवाब मलिक पर पलटवार किया है। जांच एजेंसी ने सवाल किया है कि मलिक के पास अगर सबूत हैं को वे मीडिया के जरिए आरोप लगाने के बजाय अदालत क्यों नहीं जाते। एनसीबी के एक अधिकारी ने यह भी दावा किया कि वानखेडे और सैम डिसूजा एक दूसरे के संपर्क में नहीं थे। एनसीबी अधिकारी वीवी सिंह और डिसूजा की बातचीत के ऑडियो पर भी एनसीबी ने कहा कि इसमें गलत कुछ नहीं है वे सिफ उसे फोन न बदलने के लिए कह रहे थे।

पुलिस स्टेशन पहुंचा सुनील पाटील

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आरोपों के घेर में फंसा सुनील पाटील रविवार शाम मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में पहुंचा। वहां वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के बाद उसे पुलिस की गाड़ी में कहीं और ले जाया गया। मोहित भारतीय ने दावा किया था कि पाटील इस मामले का मास्टर माइंड है लेकिन उसने आरोपों से इनकार किया। एनसीबी के पंच प्रभाकर साइल द्वारा लगाए गए जबरन वसूली के आरोपों के लिए गठित मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम पाटील का बयान दर्ज कर सकती है। क्योंकि उसने भी आर्यन को छोड़ने जाने के लिए सौदे बाजी और 50 लाख रुपए वसूले जाने की सूचना मिलने की बात कही है।

 

Created On :   8 Nov 2021 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story