नकदी,जेवर व अन्य कीमती सामानों के साथ अब जिले में हाइवा जैसे बड़े वाहनों की भी चोरी होने लगी

Along with cash, jewelry and other valuables, big vehicles like Hiva also started theft in the district.
नकदी,जेवर व अन्य कीमती सामानों के साथ अब जिले में हाइवा जैसे बड़े वाहनों की भी चोरी होने लगी
जिले में लगातार बढ़ रहा अपराधों का ग्राफ नकदी,जेवर व अन्य कीमती सामानों के साथ अब जिले में हाइवा जैसे बड़े वाहनों की भी चोरी होने लगी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। नकदी,जेवर व अन्य कीमती सामानों के साथ अब जिले में हाइवा जैसे बड़े वाहनों की भी चोरी होने लगी है। बुढ़ार थाने में रोशन सोनी पिता गया प्रसाद सोनी ने शिकायत दर्ज कराई है कि चोरों ने 12 चक्का हाइवा पार कर दिया, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इसी प्रकार पपौंध थाने में विधा प्रजापती पति वैदेही प्रजापती निवासी निपनिया ने शिकायत दर्ज कराई कि चोरों ने घर से सोने-चांदी के जेवर व नकदी कुल 30000 रुपए की चोरी की। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 457, 380 भादवि का मामला कायम किया गया है। गौरतलब है कि जिले में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कोतवाली अंतर्गत चोरी हुई आटो को पुलिस ने तीन दिन बाद जब्त किया, लेकिन आरोपी को नहीं पकड़ पाई। मेडिकल स्टोर में चोरी का पता नहीं चला। सोहागपुर थानांतर्गत हाइवे में डीजल लूट के आरोपी पकड़ से दूर हैं। सडक़ हादसे में मृत दंत चिकित्सक को ठोकर मारने वाले वाहन मालिक को भी पुलिस तलाश नहीं पाई। इसी प्रकार दोनों थाना क्षेत्रों में लगातार वारदातें बढ़ रही हैं।

 

Created On :   21 Sept 2022 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story