महिला सरपंच के साथ, विद्यार्थी व ग्रामीणों ने ठप रखा यातायात

Along with the female sarpanch, the students and villagers stalled the traffic for about five hours.
महिला सरपंच के साथ, विद्यार्थी व ग्रामीणों ने ठप रखा यातायात
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम महिला सरपंच के साथ, विद्यार्थी व ग्रामीणों ने ठप रखा यातायात

डिजिटल डेस्क, नांदाफाटा(चंद्रपुर) । कोरपना तहसील अंतर्गत आवालपुर में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर महिला सरपंच के साथ, विद्यार्थी व ग्रामीणों ने चक्का जाम आंदोलन किया। इससे सड़क के दोनों ओर तीन से चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।  भोयेगांव से गड़चांदूर मार्ग का काम शुरू होने से पिछले तीन माह से गड़चांदूर जाने वाले भारी वाहनों को आवालपुर के मार्ग से डायवर्ट किया है। नतीजतन सांगोडा से बिबी तक के मार्ग पर बड़े-बड़े गड्‌ढे हो गए हैं। सड़क की इस स्थिति से नागरिक काफी नाराज हैं। 

करीब एक माह पूर्व आवालपुर ग्राम पंचायत की ओर से निर्माण विभाग को लिखित ज्ञापन दिया गया, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान कई छोटे-बड़े हादसे इन गड्‌ढों के कारण हुए, जिसके बाद ग्राम पंचायत के उपसरपंच बालकृष्ण काकडे ने फिर निर्माण विभाग को ज्ञापन साैंपा, लेकिन इस बार भी संबंधित विभाग ने ध्यान नहीं दिया। सोमवार सुबह दो स्कूली छात्र दोपहिया वाहन से जाते समय इन गड्ढों में गिर गए। इससे गुस्साए नागरिकों ने सुबह 8 बजे से सड़क जाम कर दी। कुछ देर बाद ग्रामीण भी आंदोलन में शामिल हो गए। नतीजतन महिला सरपंच प्रियंका दिवे, उपसरपंच बालकृष्ण काकड़े, कल्पतरु कन्नाके, नितीन शेंडे के नेतृत्व में ग्रामीणों और स्कूली विद्यार्थियों  ने लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम कर रास्ता रोको आंदोलन किया। इससे सड़क के दोनों ओर तीन से चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद पुलिस प्रशासन की मध्यस्थता से उपनिरीक्षक प्रमोद शिंदे के नेतृत्व में मेजर संदीप अडकीने ने ग्रामीणों को आश्वस्त कर सड़क मरम्मत का काम शुरू किया। इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन वापस ले लिया।
 

Created On :   4 Oct 2022 10:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story