स्वच्छ सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही पर अमानगंज सीएमओ निलंबित

Amanganj CMO suspended for negligence in clean survey work
स्वच्छ सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही पर अमानगंज सीएमओ निलंबित
पन्ना स्वच्छ सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही पर अमानगंज सीएमओ निलंबित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वच्छ सर्वेक्षण २०२२ के कार्यों में लापरवाही एवं निष्क्रियता के चलते अमानगंज नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ श्याम सुंदर तिवारी मूल पद राजस्व निरीक्षक को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव द्वारा निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया गया है। श्री तिवारी के निलंबन को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार उनके द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण २०२२ के मापदण्डों के अनुरूप तैयारियां नहीं की गईं। स्वच्छ सर्वेक्षण २०२२ के अंतर्गत निकाय में तैयारियों का स्तर निम्न स्तरीय पाया गया। सार्वजनिक शौंचालय की स्थिति अब भी ठीक नहीं हैं जिसके लिए सीधे तौर पर स्थानीय अमले के साथ प्रभारी सीएमओ जिम्मेदार पाए गए। निकाय में स्वच्छता प्रसंस्करण ईकाईयों को तैयार तो कर लिया गया है लेकिन उन्हें अभी तक संचालित नहीं किया जा रहा है। निकाय में कचडा संग्रहण व्यव्स्था उचित रूप से प्रचलन में नहीं पाई गई। निकाय में स्वच्छ सर्वेक्षण २०२२ की तैयारियों को लेकर कोई खास तैयारियां नहीं हो रहीं हैं सफाई नहीं की जा रही है साथ ही श्री तिवारी की निष्क्रिय कार्यप्रणाली एवं उदासीनता के कारण स्वच्छ सर्वेक्षण २०२२ के सफल प्रतीत नहीं होने को कदाचरण माना गया है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा अमानगंज सीएमओ को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास संभाग सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान शासन के नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 

Created On :   11 March 2022 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story