अम्बिकापुर : स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का सरगुजा प्रवास
डिजिटल डेस्क, अम्बिकापुर। 06 सितम्बर 2020 स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला 8 सितम्बर से 10 सितंबर तक सरगुजा संभाग के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान संभाग के जिलों में संचालित नवीन शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का निरीक्षण, पढ़ाई तुंहर द्वार, मोहल्ला क्लास, वर्चुअल क्लास आदि गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे।डॉ शुक्ला 8 सितम्बर को दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस द्वारा प्रातः 6 बजे बैकुण्ठपुर पहुंचेंगे तथा उत्कृष्ट अँग्रेजी माध्यम विद्यालय बैकुंठपुर एवं चिरमिरी का निरीक्षण करेंगे। अपरान्ह 3 बजे सूरजपुर जिले के उत्कृष्ट अँग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतापुर का निरीक्षण करने के पश्चात बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण करेंगे तत्पश्चात रामानुजगंज में रात्रि विश्राम करेंगे। डॉ शुक्ला 9 सितम्बर को प्रातः 8 बजे उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज तथा प्रातः 10 बजे उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर का निरीक्षण करने के पश्चात जशपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह 3 बजे उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर का निरक्षण करने के पश्चात जशपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। डॉ शुक्ला 10 सितम्बर को प्रातः 8 बजे जशपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सीतापुर का निरीक्षण करेंगे। मैनपाट से अपरान्ह 2 बजे प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अम्बिकापुर का निरीक्षण करेंगे। वे रात्रि 8 बजे अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Created On :   7 Sept 2020 1:48 PM IST