- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एम्बुलेंस से हो रही थी शराब तस्करी...
एम्बुलेंस से हो रही थी शराब तस्करी - तिलवारा पुलिस ने पकड़े दो वाहन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान तिलवारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो एम्बुलेंस से शराब की तस्करी किए जाने की सूचना पर घेराबंदी कर एम्बुलेंस पकड़कर उसमें पैकेट बनाकर बोरियों में भरकर ले जाई जा रही अवैध कच्ची शराब जब्त की है। इसी प्रकार अन्य थाना क्षेत्रों में की गई धरपकड़ में कुल डेढ़ सौ लीटर शराब व दो बाइक जब्त की गई हैं।
सूत्रों के अनुसार तिलवारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भैरव नगर नई बस्ती पहाड़ी के पास एक सफेद रंग की एम्बुलेंस क्रमांक एमपी 20 बीए 0183 में अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब बिक्री करने की नीयत से एम्बुलेंस चालक खड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एम्बुलेंस पकड़ी और तलाशी करने पर उसमें प्रमाण पत्र मिला जो कि चालक शारदा प्रसाद बाल्मीक निवासी मेडिकल सर्वेंट क्वार्टर के नाम पर था और 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसी प्रकार तिलवारा फॉरेस्ट नाका के पास चरगंवा की ओर से आ रही एम्बुलेंस मारूति वैन एमपी 20 डीए 0586 की घेराबंदी कर पुलिस ने उसे रोकना चाहा लेकिन चालक नहीं रुका और फिर पुलिस ने पीछा करके उसे रमनगरा नहर के पास रोककर वाहन की तलाशी लेते हुए चालक जय कुशवाहा को पकड़कर 17 लीटर अवैध शराब जब्त की। वहीं बेलबाग पुलिस ने मुन्ना उर्फ शैलेष जायसवाल से 3 कार्टून में भरी 32 पाव देशी शराब जब्त की। पाटन में विजय गोंड से 19 पाव देशी शराब, मझगंवा में आरती कोल से 5 लीटर कच्ची शराब, भेड़ाघाट में रामरतन साहू से 12 पाव देशी शराब, तिलवारा पुलिस ने अजीत पटेल से 10 लीटर शराब व घमापुर में जग्गो बाई से 3 लीटर शराब जब्त की गई।
Created On :   30 April 2020 2:48 PM IST